बस्ती रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, हाइटेक सुविधाएं होंगी विकसित, PM मोदी ने किया वर्चुअल उद्घाटन

admin

बस्ती रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, हाइटेक सुविधाएं होंगी विकसित, PM मोदी ने किया वर्चुअल उद्घाटन


कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती. अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बस्ती रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के लिए नीव रख दी गई है. जिसका उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद वर्चुअल माध्यम से किया है. बता दें कि पीएम मोदी द्वारा देश के 508 रेलवे स्टेशनो के जीर्णोद्धार के लिए उद्घाटन किया गया है उसी क्रम में बस्ती रेलवे स्टेशन का भी 18 करोड़ की लागत से कायाकल्प होना है. आने वाले दिनों में बस्ती रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को वर्ल्डक्लास सुविधाएं मिलेंगी.

मण्डल मुख्यालय होने के बाद भी बस्ती रेलवे स्टेशन संसाधनों के मामले में काफी पीछे है. यहां पर पीने के पानी से लेकर शौचालय आदि तक की भी व्यवस्था नहीं है. इन्हीं सब कमियों को देखते हुए देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अब बस्ती रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक रूप से डेवलप किया जा रहा है. एडीआरएम विक्रम कुमार ने बताया कि बस्ती रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट के मॉडल में विकसित किया जाएगा. जिसका शिलान्यास पीएम मोदी जी द्वारा किया गया है, उम्मीद है की विगत 8 महीने में इसका निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा.

अत्याधुनिक संसाधनों के साथ होगा विकास

बस्ती रेलवे स्टेशन को 18 करोड़ की लागत से हाईटेक बनाया जा रहा है. जिसमें मुख्य रुप से 94 लाख की लागत से स्टेशन के प्रवेश एवं निकास द्वार का सौंदर्यीकरण एवं बाउंड्रीवॉल का निर्माण. 3.14 करोड़ से वैक्यूम डी वाटर्ड कंकरीट का प्रावधान स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया एवं प्लेटफार्म पर होगा, 5.79 करोड़ प्लेटफॉर्म सरफेस के अपग्रेडेशन उच्चीकरण एवं प्लेटफार्म शेड का प्रावधान, 3.51 करोड़ की लागत से शौचालय का आधुनिकीकरण एवं यात्रा विश्रामालय के अपग्रेडेशन का कार्य, 1.52 करोड़ की लागत से स्टेशन फसाड़ के सौंदर्यीकरण, अपग्रेडेशन एवं माडर्न फर्नीचर का कार्य, 62.24 लाख रुपए की लागत से सिग्नलिंग एवं दूरसंचार सम्बन्धी कार्य, 29.16 लाख रुपए की लागत से स्टेशन पर सूचना डिसप्ले बोर्ड का अपग्रेडेशन, 4.62 लाख रुपए की लागत से स्टेशन पर उन्नत डिजिटल घड़ियों का प्रावधान, सहित व्हील्स चेयर, स्केलेटर, लिफ्ट आदि का निर्माण होना है.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 07, 2023, 18:13 IST



Source link