बस्ती में वर्दीधारी दरोगा की शर्मनाक हरकत, नशे में धुत होकर ऐसे लेटा, बोला- मुझे शौक है ये करने का

admin

2011 से ही मोदी की 'हिटलिस्ट' में था तहव्वुर राणा! PM के पुराने ट्वीट से हलचल

Last Updated:April 10, 2025, 23:55 ISTBasti news today hindi: एक तरफ जहां पुलिस आम लोगों को कानून और व्यवस्था का पालन कराने के लिए जिम्मेदार होती है….X

News 18 बस्ती: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक वर्दीधारी दरोगा नशे में धुत होकर एक ग्रामीण के घर के सामने रखे तख्ते पर लेट गया. मामला नगर थानाक्षेत्र के फोरलेन के समीप कटया गांव का है. यहां दरोगा की ने जो शर्मनाक हरकत की उसने पुलिस महकमे की छवि को धूमिल कर दिया है.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वर्दीधारी दरोगा नशे में इतना धुत है कि वह तख्ते पर बैठने की भी स्थिति में नहीं था और लड़खड़ाते हुए नजर आ रहा है. गांव वालों ने जब उससे पूछा कि वह वहां क्यों लेटा है, तो उसने जवाब दिया कि वह उनका “सम्मान करता है”. जब एक युवक ने सवाल किया कि क्या वह किसी के भी घर जाकर बहू-बेटियों के सामने यूं ही लेट सकता है तो दरोगा ने अजीब ढंग से जवाब देते हुए कहा कि “ये मेरा शौक है.”

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामला जिले में चर्चा का विषय बन गया. ग्रामीणों ने बताया कि दरोगा इतने नशे की हालत में था कि वह ठीक से चल भी नहीं पा रहा था लेकिन, वर्दी में होने की वजह से कोई उससे उलझने की हिम्मत नहीं कर सका. घटना की जानकारी मिलते ही नगर बाजार थाने की पुलिस टीम कटया गांव पहुंची, लेकिन तब तक दरोगा वहां से जा चुका था. थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी मिल चुकी है और इसकी जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

हालांकि, इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि हमारी संस्था लोकल 18 नहीं करती लेकिन, इस घटना ने पुलिस विभाग की कार्यशैली और अनुशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. एक तरफ जहां पुलिस आम लोगों को कानून और व्यवस्था का पालन कराने के लिए जिम्मेदार होती है वहीं दूसरी तरफ वर्दीधारी का इस तरह के नशे की हालत में सार्वजनिक रूप से पड़ा होना पूरे विभाग की साख पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और उम्मीद जताई जा रही है कि दोषी दरोगा पर विभागीय कार्रवाई जल्द ही होगी.
Location :Basti,Uttar PradeshFirst Published :April 10, 2025, 23:55 ISThomeuttar-pradeshदरोगा की शर्मनाक हरकत, नशे में धुत होकर ऐसे लेटा, बोला- मुझे शौक है…

Source link