कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती. उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की हरैया तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में एक अजब गजब मामला सामने आया है. जिसने बिजली विभाग के सिस्टम की पोल खोल के रख दिया. पूर्णतः वैध कनेक्शन लेने के बाद भी महिला को लाइट का सप्लाई नहीं दी गई. वो विगत 10 सालों से बिजली विभाग के अधिकारियों के चक्कर लगाती रही और अब 10 साल के बाद उसके घर 51 हजार रुपये का बिल भेज दिया गया.
बस्ती जिले के हरैया तहसील के भैंसा चौबे गांव की शुभावती नाम की महिला ने बताया कि 22 अगस्त 2012 में उसने बिजली का कनेक्शन लिया था. बकायदा फीस जमा की बिजली विभाग ने बकायदा कनेक्शन की रशीद भी दिया. लेकिन कनेक्शन देने के बाद बिजली विभाग उपभोगता को भूल गया. बिजली विभाग की लापरवाही से आज तक बिजली का कनेक्शन नहीं दिया गया. कई बार अधिकारियों का चक्कर लगाई. लेकिन आज तक बिजली का तार पोल से घर तक नहीं पहुंचा.51 हजार का आ गया बिलबिजली के कनेक्शन को 10 साल हो गए. लेकिन घर वालों ने आजतक बिजली का लाभ तक नहीं ले पाया. घर में आज तक एक बल्ब तक नहीं जला. लेकिन 51 हजार का जब बिजली का बिल महिला के घर पहुंचा तो हड़कंप मच गया. इसके बाद महिला ने विद्युत विभाग में गुहार लगाई की उसको बिजली का कनेक्शन तो दिया गया है. लेकिन आज तक बिजली नहीं जोड़ी गई और अब 51 हजार बिजली का बिल आ गया है.
कनेक्शन काटने का दिया था एप्लीकेशनशुभवती देवी ने आ बताया कि बिजली का कनेक्शन काटने के लिए कई बार एप्लीकेशन दिया. लेकिन बिजली विभाग ने कनेक्शन नहीं काटा. 51 हजार का बिल महिला आज सम्पूर्ण समाधान दिवस में लेकर पहुंची और अपनी समस्या के समाधान के लिए गुहार लगाई.
समस्या का किया जाएगा निराकरणएसडीएम गुलाब चंद्र ने कहा की महिला की शिकायत पर बिजली विभाग के एक्सईएन को निर्देश दिया गया है. तत्काल महिला की समस्या का समाधान किया जाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : December 03, 2022, 18:48 IST
Source link