बस्ती. यूपी सरकार में ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम शनिवार को एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गईं. लखनऊ से देवरिया जाते वक्त बस्ती जनपद के एनएच-28 पर उनके काफिले में शामिल पांच गाड़ियां आपस में टकरा गईं. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राज्य मंत्री सर्किट हाउस बस्ती पहुंचाया.मिल रही जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात करीब नौ बजे नगर थाने के अमहट पुल के पास आगे चल रही एक कार ने अचानक ब्रेक लगा दिया, इससे पीछे से आ रही ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम और उनके काफिले में शामिल पांच गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं. हादसे में सभी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं.
हादसे में मंत्री समेत काफिले में शामिल अन्य गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं, मगर किसी को चोट नहीं आई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फुटहिया चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह अपनी टीम के साथ पहुंच गए. इसके बाद मंत्री को सर्किट हाउस पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि वैकल्पिक गाडी की व्यवस्था करवाकर मंत्री को देवरिया पहुंचाया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : July 31, 2022, 07:25 IST
Source link