रिपोर्ट: कृष्ण गोपाल द्विवेदी
बस्ती. उत्तर प्रदेश के बस्तीजिले में फर्जीवाड़े का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिले के उप संचालक चकबंदी यानी डीडीसी कोर्ट में पिछले एक साल से फर्जी कागजात के जरिए काला कोट पहनकर वकील बन एक व्यक्ति अपने मुवक्किल की तरफ से बहस कर रहा था. पकड़े जाने पर वह हंगामा करने लगा. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच उसे पकड़ लिया और थाने ले आई.
कैसे खुला मामला?जनपद के जब वरिष्ठ अधिवक्ताओं के जानकारी में मामला आया, तो उन्होंने इस फर्जी वकील ओमकार नाथ यादव से उसकी प्रैक्टिस के स्थान और बार रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी लेनी चाही. इस पर फर्जी वकील आगबबूला हो गया और वह कोई भी कागज नहीं दिखा सका. कभी वह खुद को सुप्रीम कोर्ट का वकील बताता, तो कभी हाईकोर्ट का. यही नहीं, कभी वह अपना पता गोरखपुर बताता, तो कभी दिल्ली. जब उससे उसके मुवक्किल के बारे में वकीलों ने जानने की कोशिश की, तो वह अपने क्लाइंट के बारे में भी नहीं बता सका और अपने साथ आए युवक को क्लाइंट राम प्रीत का भाई बताने लगा. मामला बढ़ते देख डीडीसी की चार्ज देख रही सीआरओ बस्ती अनिता यादव ने मामले में हस्ताक्षेप कर लोगों को शांत कराया फिर पुलिस बुलाकर ओमकार यादव को कोतवाली भिजवा दिया.
गोरखपुर का निवासी है फर्जी वकीलसीओ सदर सार्थक सेंगर ने इस बारे में बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति गोरखपुर के सहजनवा का निवासी है. वह वकालत संबंधी कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया है. न ही क्लाइंट के बारे में कुछ बता पाया है, जिससे मामला फर्जीवाड़े का ही उजागर होता है. कोतवाली पुलिस द्वारा 151 में चालान कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है. तहरीर मिलने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी.वकीलों से हाथापाई और गाली-गलौज का आरोपजनपद बार एसोसिएशन के पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि खुद को वकील बताने वाले ओमकार नाथ यादव की हरकतें देखकर ही हम लोग समझ गए कि दाल में कुछ काला है. उनको न तो कानून के बारे में कुछ पता था और न ही कोई एक्ट अमेंडमेंट के बारे में. जब उनसे उनके प्रैक्टिस प्लेस और बार रजिस्ट्रेशन के बारे में पूछा गया, तो वह खुद को सुप्रीम कोर्ट का वकील बताने लगे. फिर वह हम लोगों के साथ हाथापाई और गाली-गलौज पर उतारू हो गए. किसी तरह मामला शांत हुआ और पुलिस उन्हें कोतवाली ले गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : December 22, 2022, 19:54 IST
Source link