हाइलाइट्सपार्टी में टूट की अटकलों के बीच मायावती ने किए कई ट्वीट.बसपा सांसद रितेश पांडेय ने पार्टी से दिया इस्तीफा.लखनऊः बहुजन समाज पार्टी में टूट की अटकलों के बीच पार्टी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर अपनी भड़ास निकाली है. मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘बीएसपी राजनीतिक दल के साथ ही परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान के मिशन को समर्पित मूवमेन्ट भी है जिस कारण इस पार्टी की नीति व कार्यशैली देश की पूंजीवादी पार्टियों से अलग है जिसे ध्यान में रखकर ही चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार भी उतारती है.’
मायावती ने सिलसिलेवार तरीके से कई ट्वीट किए हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘अब बीएसपी के सांसदों को इस कसौटी पर खरा उतरने के साथ ही स्वंय जाँचना है कि क्या उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता का सही ध्यान रखा? क्या अपने क्षेत्र में पूरा समय दिया? साथ ही, क्या उन्होंने पार्टी व मूवमेन्ट के हित में समय-समय पर दिये गये दिशा-निर्देशों का सही से पालन किया है?’
वहीं अपने आखिरी ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘ऐसे में अधिकतर लोकसभा सांसदों का टिकट दिया जाना क्या संभव, खासकर तब जब वे स्वंय अपने स्वार्थ में इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं व निगेटिव चर्चा में हैं. मीडिया द्वारा यह सब कुछ जानने के बावजूद इसे पार्टी की कमजोरी के रूप में प्रचारित करना अनुचित. बीएसपी का पार्टी हित सर्वोपरि.’ बता दें कि रविवार सुबह पार्टी के सांसद रितेश पांडेय ने इस्तीफा दे दिया और इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी. अटकलें लगाई जा रही हैं कि वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं.
वहीं इस बीच यह भी जानकारी सामने आ रही है कि पार्टी के 9 सांसद अन्य पार्टियों के संपर्क में हैं. जिसमें राम शिरोमणि वर्मा, अफजाल अंसारी, श्याम सिंह यादव, मलूक नागर, संगीता आजाद का नाम शामिल है.
.Tags: BSP chief Mayawati, UP newsFIRST PUBLISHED : February 25, 2024, 12:18 IST
Source link