Bsp leader mayawati attack bjp government over Lakhimpur Kheri Violence upns

admin

Mayawati said on Yogi cabinet expansion better if leaders did not accept it upas - योगी मंत्रिमंडल विस्तार पर मायावती बोलीं



लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना के बाद सियासत गरमा गई है. इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने दुख जताया है और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार पर करारा हमला बोला है. इस दौरान उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी कांड में बीजेपी के दो मंत्रियों की संलिप्तता के कारण घटना की सही जांच हो पाएगी मुझे ऐसा नहीं लगता है. मायावती ने कहा कि इस घटना में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी मांग करती है कि इस घटना की न्यायिक जांच की जाए.
बसपा प्रमुख मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ”बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्र को रविवार देर रात लखनऊ में उनके निवास पर नजरबंद कर दिया गया जो अभी भी जारी है, ताकि उनके नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर खीरी जाकर किसान हत्याकांड की सही रिपोर्ट न प्राप्त कर सके. यह अति-दुःखद व निंदनीय है.

लखीमपुर हिंसा पर मायावती का हमला

मायावती ने कहा, ”यूपी के दुखद खीरी कांड में भाजपा के दो मंत्रियों की संलिप्तता के कारण इस घटना की सही सरकारी जांच व पीड़ितों के साथ न्याय और दोषियों को सख्त सजा संभव नहीं लगती है. इसलिए इस घटना की, जिसमें अब तक 8 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. बीएसपी इस घटना की न्यायिक जांच की मांग करती है.”
क्या किसानों को कारों से कुचल देंगे?: सतीश चंद्र मिश्राबसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि हम वहां (लखीमपुर) जाना चाहते हैं. क्या वे काले कानून का विरोध करने पर किसानों को कारों से कुचल देंगे? हमें वहां कानून-व्यवस्था की गड़बड़ी का हवाला देकर आगे नहीं बढ़ने दिया जा रहा है. अगर वे हमें नजरबंद करना चाहते हैं तो हम (लिखित) आदेश मांगते हैं. उन्होंने (पुलिस) एक नोटिस सौंपा है जिसमें कहा गया है कि लखीमपुर में हमारा कार्यक्रम कानून-व्यवस्था की स्थिति के कारण स्थगित कर दिया गया है और किसी भी पार्टी, नेता को अनुमति नहीं है. हमने अपने कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला किया है, अगले कदम पर मंगलवार को फैसला करेंगे.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link