Farmer Success Story: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के विकासखंड मुजेहना के ग्राम सभा उज्जैनी कला का एक युवक पढ़ाई के साथ सरसों की खेती कर रहा है. लोकल 18 से बातचीत के दौरान शिवा मिश्रा बताते हैं कि पढ़ाई के साथ खेती करने में भी उनकी रुचि है. पिछले चार-पांच साल से वो खेती कर रहे हैं. पिताजी को देखकर खेती करने का फैसला लिया. अब वो खेती से वो अच्छी-खासी इनकम भी कमा रहे हैं.
पढ़ाई के साथ करते हैं खेती गोंडा के शिवा मिश्रा इस समय बीएसई की पढ़ाई कर रहे हैं. पढ़ाई के साथ-साथ ही उन्होंने खेती करना भी शुरू कर दिया. उनका ये कदम सफल भी रहा. उन्होंने बताया कि वैसे तो मार्केट में तमाम प्रकार के सरसों उपलब्ध हैं, लेकिन पीली सरसों काफी अच्छा होता है. इसकी पैदावार भी अच्छी होती है. साथ ही तेल भी अच्छा निकलता है. काली सरसों के मुकाबले पीली सरसों अच्छी मानी जाती है.
कितने एकड़ पर कर रहे हैं खेतीशिवा मिश्रा सरसों की खेती अभी एक से डेढ़ एकड़ में कर रहे हैं. सरसों के साथ वो कुछ और फसल भी उगा रहे हैं. शिवा बताते हैं कि एक एकड़ में लगभग 18 से 20 रुपये की लागत आ जाती है.
1 एकड़ से 1.5 लाख इनकम सरसों की खेती करने में ज्यादा मेहनत और लागत की दिक्कत नहीं होती. साथ ही मार्केट में कीमत भी अच्छी मिलती है. ऐसे में शिवा 1 एकड़ में सरसों की खेती कर 1 से 1.5 लाख रुपये तक आराम से कमा लेते हैं. सरसों की अलग-अलग वैरायटी का अलग-अलग समय होता है, लेकिन लगभग 120 से 130 दिन में सरसों तैयार हो जाती है.
इसे भी पढ़ें – Success Story: कमाल है यूपी का युवा किसान, नौकरी छोड़ कर रहा है खेती, कमाई 35 लाख से भी ज्यादा
कब होती है सिंचाईपहली बार सरसों की सिंचाई एक से डेढ़ महीने के अंदर की जाती है. उसके बाद सरसों में फूल आने पर उसकी सिंचाई की जाती है, जिससे सरसों का फसल अच्छा हो. सिर्फ शिवा ही नहीं आजकल कई किसान अलग-अलग तरीके से मुनाफा कमा रहे हैं. आलू-प्याज के अलावा भी आप कई फसल की खेती कर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं.
Tags: Agriculture, Gonda news, Local18FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 10:27 IST