Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 03, 2025, 14:00 ISTChitrakoot News in Hindi: मान्यताओं के अनुसार बसंत पंचमी के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का तिलकोत्सव हुआ था. इसी दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ था जिन्हें ज्ञान संगीत और विद्या की देवी माना जाता है. इसलिए इस दिन…और पढ़ेंX
फोटोचित्रकूट: धर्म नगरी चित्रकूट में आज बसंत पंचमी पर्व पर श्रद्धा का महासंगम देखने को मिला है. लाखों श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी नदी में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया. इसके बाद भक्तजन भगवान मतगजेंद्रनाथ और कामतानाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने पहुंचे. मंदिर में पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने पवित्र कमदगिरी पर्वत की परिक्रमा लगाई. प्रयागराज में चल रहे माघ मेले के चलते इस बार बसंत पंचमी पर्व का महत्व और भी बढ़ गया है.
ये है बसंत पंचमी का महत्वउत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार सहित विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु चित्रकूट पहुंचे और मंदाकिनी में स्नान कर दान-पुण्य किया. प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बसंत पंचमी के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का तिलकोत्सव हुआ था. इसी दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ था जिन्हें ज्ञान संगीत और विद्या की देवी माना जाता है. इसलिए इस दिन पवित्र नदियों में स्नान और दान-पुण्य का विशेष महत्व है.
श्रद्धालुओं ने कहीं ये बातश्रद्धालुओं का कहना है कि चित्रकूट में स्नान से पुण्य फल की प्राप्ति होती है. राजस्थान से आई श्रद्धालु महिला धालू ने बताया हम प्रयागराज में स्नान के बाद चित्रकूट आए हैं. यहां प्रशासन ने स्नान के लिए बेहतरीन व्यवस्था की है. हमने तुलसीदास जी के चंदन की महिमा सुनी थी और उसी आस्था से यहां पहुंचे हैं.
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. पुलिस बल तैनात है और जगह-जगह हेल्प डेस्क लगाए गए हैं. मंदाकिनी घाट पर साफ-सफाई के साथ-साथ जल प्रवाह को सुगम बनाने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि इस बार सरकार की बेहतर व्यवस्थाओं के कारण उन्हें बिना किसी परेशानी के स्नान और पूजा-अर्चना करने का अवसर मिल रहा है.
Location :Chitrakoot Dham,Chitrakoot,Uttar PradeshFirst Published :February 03, 2025, 14:00 ISThomeuttar-pradeshबसंत पंचमी के मौके पर चित्रकूट में उमड़े भक्त, मंदाकिनी में लगाई डुबकी