बस कुछ दिन बाद होगा बुध ग्रह का उदय, इन 3 राशि वालों की चमकेगी किस्मत!

admin

बस कुछ दिन बाद होगा बुध ग्रह का उदय, इन 3 राशि वालों की चमकेगी किस्मत!



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. बुद्धि, व्यापार के कारक ग्रह बुध इसी माह उदित होंगे, अब तक वह सिंह राशि में अस्त स्थिति में गोचर कर रहे हैं. उनके अस्त होने से तमाम राशि के जातकों पर विपरीत प्रभाव देखने को मिल रहा है. हिंदू पंचांग के मुताबिक 15 सितंबर को सुबह 4 बजकर 28 मिनट पर बुध सिंह राशि में उदित होंगे.

बुध ग्रह को तर्क, बुद्धि, व्यापार अथवा अर्थव्यवस्था का कारक ग्रह माना जाता है. ऐसी स्थिति में जब बुद्ध सिंह राशि में उदित हो रहे हैं तो इसका सकारात्मक प्रभाव कुछ राशि के जातकों पर दिखेगा. बुद्ध के उदय होने से तीन राशि के जातक ऐसे हैं जिन्हें व्यापार अथवा कार्य क्षेत्र में कई तरह की सफलता भी मिलेगी.

अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि 15 सितंबर को बुद्ध सिंह राशि में उदित होने वाले हैं. जब कोई ग्रह किसी राशि में उदित होता है तो उसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है, लेकिन तीन राशि ऐसी हैं जिस पर बुध के उदित होने का असीम प्रभाव देखने को मिलेगा. इसमें सिंह, मिथुन और मेष राशि के जातक शामिल हैं.

इन राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत!

मेष राशि: बुद्ध के उदित होने से मेष राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. आकस्मिक धन का लाभ बन रहा है. नौकरी-व्यापार में सफलता के योग हैं. आर्थिक समस्या दूर होगी. क्योंकि बुध इस राशि के पंचम में गोचर कर रहे हैं तो संतान पक्ष से भी खुशखबरी मिलने के आसार हैं.

मिथुन राशि: बुध इस राशि के स्वामी हैं, लिहाजा मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध का उदय साहस और पराक्रम में वृद्धि करेगा, क्योंकि बुध वर्तमान में मिथुन राशि के पराक्रम भाव में गोचर कर रहे हैं. कार्य क्षेत्र में उन्नति के नए अवसर मिलेंगे. पैतृक संपत्ति में लाभ मिलने की भी संभावना है.

सिंह राशि: इस राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह के उदित होने से कई तरह के लाभ मिलने के आसार हैं. बुध सिंह राशि ही में ही उदित होंगे इसलिए इस राशि के जातकों के व्यक्तित्व में निखार आएगा. आर्थिक क्षेत्र में लाभ होगा, आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, व्यापार में वृद्धि होगी. धन का लाभ होगा. दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी.

(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
.Tags: Astrology, Ayodhya News, Life18, Local18FIRST PUBLISHED : September 03, 2023, 22:01 IST



Source link