Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली ने अपने करियर में बड़े-बड़े धुरंधर गेंदबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. लेकिन इन दिनों विराट का बल्ला खामोश नजर आ रहा है. रणजी के दिल्ली और रेलवे के मैच में कोहली के पास शानदार पारी खेलने का मौका, माहौल और शानदार मंच था. लेकिन एक बस ड्राइवर ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया. कोहली का विकेट लेने वाले हिमांशु सांगवान ने खुलासा किया कि बस ड्राइवर ने कैसे कोहली के लिए ट्रैप उन्हें समझा दिया था.
चारो खाने चित हो गए थे विराट
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में विराट की बल्लेबाजी देखने के लिए फैंस की होड़ लगी थी. पूरा मैदान खचाखच भरा था. विराट की शुरुआत शानदार थी, उन्होंने जैसे ही हिमांशु की गेंद पर शानदार चौका मारा शोर मीटर उठ गया. लेकिन अगली ही गेंद पर हिमांशु सांगवान ने विराट कोहली को चारो खाने चित कर दिया. अंदर आती गेंद पर कोहली का स्टंप उखड़कर विकेटकीपर के पास जा गिरा.
क्या बोले सांगवान?
हिमांशु ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे बस ड्राइवर ने कोहली की वीकनेस बता दी थी. उन्होंने कहा, ‘मैच से पहले, विराट कोहली और ऋषभ पंत के दिल्ली के लिए खेलने की चर्चा थी. उस समय, हमें नहीं पता था कि मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा. हमें धीरे-धीरे पता चला कि ऋषभ पंत नहीं खेलेंगे लेकिन विराट खेलेंगे और मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा. मैं रेलवे के तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व कर रहा हूं. हर टीम के सदस्य ने मुझसे कहा कि उन्हें लगता है कि मैं विराट कोहली को आउट कर दूंगा.’
ये भी पढ़ें… अजूबा: वनडे में तिहरा शतक, 14 साल की उम्र में तोड़ डाला सहवाग का महारिकॉर्ड, कौन है वो बेरहम बल्लेबाज
बस ड्राइवर ने बताई कोहली की वीकनेस
उन्होंने आगे कहा, ‘जिस बस में हम यात्रा कर रहे थे, बस ड्राइवर ने भी मुझसे कहा कि आपको पता है कि आपको विराट कोहली को चौथे-पांचवें स्टंप लाइन पर गेंदबाजी करनी होगी और फिर वह आउट हो जाएगा. मुझे खुद पर भरोसा था. मैं किसी और की कमजोरियों के बजाय अपनी ताकत पर ध्यान केंद्रित करना चाहता था. मैंने अपनी ताकत के हिसाब से गेंदबाजी की और विकेट हासिल किया.’