Bride reached center just after marriage appears in up board 12 examination

admin

Bride reached center just after marriage appears in up board 12 examination


इटावा. देश में इन दिनों शादियों का सीजन साथ ही कई राज्यों में बोर्ड की परीक्षाएं भी चल रही हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश में एक नई नवेली दुल्हन ने एक साथ सामाजिक दायित्व और पढ़ाई दोनों का निर्वहन किया. मामला इटावा से जुड़ा है जहां विवाह मंडप से सीधे एक नई नवेली दुल्हन विदाई से पहले परीक्षा केंद्र पहुंची और इंटर की परीक्षा में शामिल हुई.

इंटर की छात्रा जूली का 21 फरवरी को विवाह था और 22 फरवरी को सुबह की पाली में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर उसका चित्र कला का प्रश्नपत्र था. 21 फरवरी की रात में विवाह की तमाम रस्में पूरी करने के बाद 22 फरवरी को सुबह परीक्षा के समय यह छात्रा जूली दुल्हन के लिबास में ही परीक्षा केंद्र पहुंच गई. रात को छात्रा के विवाह के फेरे लिए थे और सुबह वह प्रश्न पत्र देने के लिए पहुंच गई. सुबह की पाली में इंटर चित्रकला आलेखन का प्रश्न पत्र था. छात्रा ने पूरे समय अपना प्रश्न पत्र दिया और निर्धारित समय पर परीक्षा समाप्त होने के बाद अपने घर गई जहां विवाह के बाद विदाई की रस्म हुई और छात्रा की विदाई हुई. छात्रा जूृली के इस कदम की सराहना की जा रही है.

जूली ने अन्य छात्राओं के सामने एक मिसाल पेश की है कि पढ़ाई कितनी महत्वपूर्ण है. वह अपने विवाह के बीच से समय निकालकर परीक्षा देने के लिए पहुंच गई. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य अंजूश्री ने बताया कि विद्यालय की कई बालिकाओं को फोन कर कर के परीक्षा देने के लिए बुलाया गया है,  इसके विपरीत छात्रा जूली अपने विवाह के बीच से ही निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंची और परीक्षा देकर अन्य छात्राओं के लिए मिसाल कायम की है.

इटावा के जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने बताया कि समाज में महिला और लड़कियों के जागरूक होने का इसे सबसे बड़ा प्रमाण कहा जायेगा. विवाह मंडप से परीक्षा देने के लिए आने वाली लड़की बधाई की पात्र है. इससे एक नई सीख दूसरी भी छात्राओं को हर हाल में  मिलेगी. प्रश्नपत्र देकर छात्रा जूली ने अन्य छात्राओं के सामने एक मिसाल पेश की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Etawah latest news, Etawah news, UP Board ExamFIRST PUBLISHED : February 22, 2023, 19:32 IST



Source link