Brian Lara all Records : ब्रायन लारा, क्रिकेट जगत का वो नाम जिसने अपनी बल्लेबाजी से कुछ ऐसे रिकॉर्ड बनाए जो कभी असंभव लगते थे. लारा ने एक टेस्ट मैच में 400 रनों की सबसे बड़ी पारी खेलने का महारिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है. लारा का यह रिकॉर्ड आज तक कोई भी बल्लेबाज तोड़ नहीं पाया है. तोड़ना भी दूर कोई इसकी बराबर भी नहीं कर पाया है. उन्होंने एक और ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसे फैंस इससे भी कठिन मानते हैं. यह रिकॉर्ड भी टेस्ट क्रिकेट में ही इस दिग्गज ने सेट किया, जो अब तक कायम है.
400 रनों का महारिकॉर्ड कायम
ब्रायन लारा के नाम टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में नाबाद 400 रन ठोके थे. एक पारी में 400 रनों का आंकड़ा छूने वाले वह दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज भी हैं. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज यह कमाल नहीं कर पाया है. लारा से पहले एक टेस्ट पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन के नाम था, जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 380 रन की पारी खेली थी.
इस महान रिकॉर्ड का टूटना मुश्किल!
दरअसल, लारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 10000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं. हालांकि, पारियों के लिहाज से देखें तो लारा की बराबरी सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा ने की हुई है. इन तीनों दिग्गजों ने 195 पारियों में यह कमाल किया था, लेकिन मैचों के लिहाज से लारा इस मामले में नंबर-1 हैं. लारा ने अपने 111वें टेस्ट मैच में 10000 टेस्ट रनों का आंकड़ा छुआ. वहीं, सचिन तेंदुलकर ने 122वें मैच में जबकि संगाकारा ने 115वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की.
पारियों के लिहाज से सबसे तेज 10000 टेस्ट रन पूरे करने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
ब्रायन लारा – 195 सचिन तेंदुलकर – 195 कुमार संगाकारा – 195 रिकी पोंटिंग – 196राहुल द्रविड़ – 206
मैचों के लिहाज से सबसे तेज 10000 टेस्ट रन पूरे करने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
ब्रायन लारा – 111कुमार संगाकारा – 115यूनिस खान – 116रिकी पोंटिंग – 118राहुल द्रविड़ – 120