brian lara believes indian opening batter shubman gill can break his two big records | Shubman Gill: ये इंडियन क्रिकेटर तोड़ेगा ब्रायन लारा के दो वर्ल्ड रिकॉर्ड, दिग्गज ने खुद की भविष्यवाणी

admin

alt



Shubman Gill Can Break Brian Lara’s World Records: क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड बने हैं जो अब तक अजेय है. इन रिकॉर्ड्स का टूटना तो छोड़िए, इनके नजदीक पहुंचना भी असंभव सा लगता है. ऐसे ही दो बड़े रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा ने बनाए थे जो अब तक भी अजेय हैं. इस दिग्गज बल्लेबाज ने अब खुद इसकी भविष्यवाणी कर दी है कि कौन उनके यह दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकता है. उन्होंने भारत के एक युवा बल्लेबाज को इसका सबसे बड़ा दावेदार बताया है.
यह बल्लेबाज तोड़ेगा लारा के सबसे बड़े रिकॉर्डटीम इंडिया के 24 साल के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल ब्रायन लारा के दो सबसे बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. ऐसा हम नहीं, बल्कि ब्रायन लारा ने खुद कहा है. इस वेस्टइंडीज दिग्गज ने आनंदबाजार पत्रिका को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘शुभमन गिल मेरे दोनों रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. गिल मौजूदा जेनरेशन के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं. आने वाले सालों में वह क्रिकेट पर राज करेंगे. मुझे लगता है कि वह कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ेंगे. वह मेरे रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं.’
ये हैं लारा के दो बड़े रिकॉर्ड 
लारा ने रिकॉर्ड मेंशन करते हुए कहा, ‘अगर गिल काउंटी क्रिकेट खेलते हैं तो वह मेरे 501* रन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. टेस्ट क्रिकेट में वह निश्चित रूप से 400 रन से ज्यादा बना सकते हैं. क्रिकेट बहुत बदल गया है, खासकर बल्लेबाजी. बल्लेबाज दुनिया भर में टी20 लीग खेलते हैं. आईपीएल ने सब कुछ बदल दिया है. स्कोरिंग रेट बढ़ गया है. आपको बड़े स्कोर देखने को मिलते रहेंगे. शुबमन बड़ा स्कोर बनाएंगे. आप मेरे शब्दों को नोट कर लें.’ बता दें कि लारा 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 400 रन की पारी खेली थी. टेस्ट क्रिकेट में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया यह सबसे बड़ा स्कोर है. उनके नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने 1994 में डरहम के खिलाफ वारविकशायर के लिए काउंटी चैंपियनशिप मैच में नाबाद 501 रन बनाए थे.
वर्ल्ड कप के प्रदर्शन पर कही ये बात  
लारा ने गिल के वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, ‘गिल ने विश्व कप में कोई शतक नहीं बनाया, लेकिन वह पहले ही जो पारियां खेल चुके हैं, उन पर गौर करें. उनके नाम सभी फॉर्मेट्स में शतक हैं. उन्होंने वनडे में दोहरा शतक जड़ा है और आईपीएल में भी कई मैच जिताने वाली पारियां खेली हैं. मुझे यकीन है कि वह भविष्य में कई आईसीसी टूर्नामेंट में भाग लेंगे.’



Source link