Brian Lara and Sachin Tendulkar great records are in danger Virat Kohli going to create history in Australia | टूट जाएगा ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड! ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने वाले हैं विराट कोहली

admin

Brian Lara and Sachin Tendulkar great records are in danger Virat Kohli going to create history in Australia | टूट जाएगा ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड! ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने वाले हैं विराट कोहली



India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 22 नवंबर को शुरू होगी. क्रिकेट फैंस को इस सीरीज का काफी समय से इंतजार है. खासकर न्यूजीलैंड के खिलाफ होमग्राउंड पर टीम इंडिया की लगातार 3 हार ने इसे और ज्यादा रोचक बना दिया है. अब यह देखना है कि टीम इंडिया इस शर्मनाक हार के बाद वापसी करती है. उसके लिए कंगारू टीम से मुकाबला करना आसान नहीं होगा. पहला टेस्ट पर्थ में होगा. इसके बाद चार मैच एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे.
खराब फॉर्म में विराट कोहली
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा पर सबकी नजरें होंगी. दोनों अपने करियर के आखिरी दौर में हैं. ऐसे में घरेलू मैदान पर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक प्रदर्शन के बाद सबकी नजरें दोनों के ऊपर हैं. कोहली ने पिछली 10 पारियों में 192 रन ही बना सके हैं. उनका औसत 21.3 का रहा है.  यहां तक कि कहा जा रहा है कि उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए. भले ही उनकी आलोचना हो रही है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उनके रिकॉर्ड शानदार हैं.
कोहली बनाएंगे ‘विराट’ रिकॉर्ड
विराट जब भी मैदान पर उतरते हैं तो कोई न कोई रिकॉर्ड बनाते हैं. अब ऑस्ट्रेलिया में भी उनके पास खास उपलब्धि हासिल करने का मौका है. वह ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाजों की लिस्ट में ब्रायन लारा से आगे निकल सकते हैं. इसके अलावा अगर उनका दौरा बहुत ही अच्छा गया तो वह भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ देंगे.
ये भी पढ़ें: ​Explained: भारत के 1165 तो इटली का 1, किस देश के कितने प्लेयर्स, क्या IPL ऑक्शन में सभी 1574 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली?
लारा से आगे निकल जाएंगे विराट
ऑस्ट्रेलिया में ब्रायन लारा ने 19 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 35 पारियों में 1469 रन बनाए हैं. उन्होंने 4 शतक और 4 अर्धशतक भी जड़े हैं. वह ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ियों में 10वें स्थान पर हैं. विराट के पास उन्हें पछाड़ कर यह पोजिशन हासिल करने का सुनहरा अवसर हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 13 मैचों की 25 पारियों में 1352 रन बनाए हैं. लारा से आगे निकलने के लिए विराट को 118 रन बनाने होंगे.
ये भी पढ़ें: द्रविड़, लक्ष्मण और धोनी…बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इन 6 दिग्गजों का करियर हुआ खत्म, अब कोहली-रोहित पर लटकी तलवार
सचिन से कितने पीछे विराट?
अगर सचिन की बात करें तो उन्होंने 20 मैचों की 38 पारियों में 1809 रन बनाए हैं. उन्होंने 6 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. वह ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. इस मामले में इंग्लैंड के जैक हॉब्स शीर्ष पर काबिज हैं. उन्होंने 24 मैचों में 2493 रन बनाए हैं. कोहली को अगर सचिन से आगे निकलना है तो उन्हें 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 458 रन बनाने होंगे. यह विराट के लिए कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उन्हें इसके लिए जबरदस्त वापसी करनी होगी.
ये भी पढ़ें: ​ऑस्ट्रेलिया ने अचानक लिया बड़ा फैसला, बदल दिया टीम का कप्तान, क्रिकेट जगत में मची सनसनी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड
कंगारूओं के खिलाफ कोहली ने 2011 से लेकर अब तक 25 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उनका औसत 47.48 का रहा है. विराट ने 2042 रन बनाए हैं. उनके खाते में 8 शतक और 5 अर्धशतक हैं. कोहली का हाईएस्ट स्कोर 186 रन है. अगर ऑस्ट्रेलिया में उनके रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने 13 मैचों में हिस्सा लिया है. इस दौरान 54.08 की औसत से 1352 रन बनाए हैं. उन्होंने कंगारूओं के खिलाफ 8 में से 6 शतक उसके ही मैदान पर लगाए हैं. इससे उनके वर्चस्व को समझा जा सकता है. इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वह और ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे. पिछली बार वह सिर्फ एक ही मैच खेल पाए थे. उसके बाद वह पारिवारिक कारणों से स्वदेश लौट आए थे.



Source link