शानू कुमार/बरेलीः यूपी के बरेली में मॉडल टाउन कॉलोनी में एक विशाल श्री हरि मंदिर बना हुआ है. यह मंदिर 6 हजार वर्ग गज में बना हुआ है. इस मंदिर का निर्माण एक विशाल मंदिर के रूप में हुआ है. इस मंदिर का निर्माण कार्य 1958 में शुरू हुआ था और इस मंदिर में सन 1960 में राधा कृष्ण की प्रतिमा की स्थापना हुई थी.पहले इस मंदिर के हॉल में बहुत छोटा सा मन्दिर बनाया गया था. जिसकी सुबह शाम पूजा हुआ करती थी. उसके बाद धीरे धीरे मन्दिर विशाल बनाया गया.मन्दिर के इतिहास की बात करें तो जब आजादी मिलने के साथ ही देश का बंटवारा हुआ था. तब बंटवारा होने के बाद पाकिस्तान से आए हुए पंजाबी समुदाय के बहुत सारे लोग बरेली की शरण में आए थे. इसी पंजाबी समुदाय ने सन 1951 में बरेली रिफ्यूजी हाउसिंग सोसायटी का गठन किया था. तब तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष के सहयोग से सोसाइटी ने मॉडल टाउन बनाने के लिए 1 लाख 76 हज़ार वर्ग गज भूमि को खरीदा.भूमि मंदिर के लिए आवंटित की गईसोसाइटी ने मंदिर और गुरुद्वारा के लिए अलग-अलग 6 हजार गज भूमि दे दी. सोसायटी द्वारा जो भूमि मंदिर के लिए आवंटित की गई थी. उसी भूमि पर श्री हरि मंदिर का निर्माण हुआ था.श्री हरि मंदिर का शिलान्यास अप्रैल 1959 में परम संत अनंत विभूषित श्री मुनि हार्मिलापी जी महाराज के कर कमलों द्वारा पूरा हुआ था. संत मुनि हार्मिलापी जी के आशीर्वाद से मंदिर कमेटी के सदस्यों में अति उत्साह का संचार हुआ और मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से शुरू हो गया.जनता ने विशेष सहयोग दियामंदिर निर्माण के लिए नगर की जनता ने विशेष सहयोग दिया. सभी लोगों ने अपने अपने सामर्थ्य के अनुसार तन मन और धन का सहयोग दिया था.तब जाकर मन्दिर का कार्य पूरा हो सका था.मन्दिर के हॉल में बड़े बड़े झूमर लगे हैं. जिनसे मन्दिर के हॉल की सजावट और भी ज़्यादा सुंदर लगती है. साथ मन्दिर का हॉल हमेशा फलों से सजा रहता हैऔर मन्दिर में सुबह शाम आरती होती है.साथ ही मन्दिर प्रांगण में भगवान शिव जीराम दरबार और दुर्गा माता की सुंदर प्रतिमा के साथ दरबार बने हुए हैं..FIRST PUBLISHED : July 19, 2023, 18:49 IST
Source link