बरेली: बरेली को पूर्णता स्वच्छ बनाने के लिए और गंदगी से दूर रखने के लिए औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट स्थापित किया जाएगा. आपको बता दें कि परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र की देखरेख और मरम्मत का कार्य अब यूपीसीडा करेगा. यूपीसीडा ने यहां पर अब कूड़ा- कचरा के निस्तारण की व्यवस्था करने के लिए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए एस्टीमेट बनाने के साथ टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. जल्द ही प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जाएगा.दरअसल परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में करीब तीन सौ छोटी-बड़ी फैक्ट्रियां और यूनिट (इकाइयां) स्थापित हैं. इनमें से 50 इकाइयां बड़ी हैं. इन कारखानों से प्रतिदिन कूड़ा-कचरा निकलता है लेकिन इनके निस्तारण के लिए कोई ठोस प्रबंध नहीं हैं. इस वजह से तमाम तरह की गंदगी, बीमारियां और अन्य दिक्कतें पैदा होती हैं. अब यह दिक्कतें नहीं आएंगी क्योंकि कूड़ा कचरा के निस्तारण के लिए यहां सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाया जाएगा.यूपीसीडी करेगा इस प्लान का नेतृत्वयूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक मंसूर कटियार ने बताया कि प्लांट लगाने के लिए औद्योगिक क्षेत्र में ही स्थल को देख लिया गया है. एस्टीमेट बनाया जा रहा है, जिसमें होने वाले कार्यों को शामिल किया जाएगा. टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जल्द एस्टीमेट तैयार होने के बाद शासन को भेजा जाएगा. आईआईए के अध्यक्ष मयूर धीरवानी ने बताया कि परसाखेड़ा प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट स्थापित होने से कूड़ा, कचरा निस्तारण की व्यवस्था बेहतर हो सकेगी.FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 23:43 IST