बरेली में बच्चा चोरी की अफवाहों से मचा हड़कंप, पुलिस ने की लोगों से ये खास अपील

admin

बरेली में बच्चा चोरी की अफवाहों से मचा हड़कंप, पुलिस ने की लोगों से ये खास अपील



हाइलाइट्सबरेली में स्कूल से बच्चा चोरी होने की अफवाह फैलीमौके पर पहुंची पुलिस ने किया खुलासाबरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में बच्चा चोरी की लगातार अफवाहों से लोग भयभीत हैं. इन दिनों बच्चा चोरी और अपहरण की अफवाहों से ग्रामीणों की नींद उड़ी है. स्कूलों के बाहर से छोटे छोटे बच्चों के अपहरण की सूचनाओं से पुलिस प्रशासन के साथ अभिभावक भी परेशान हैं. बरेली के भोजीपुरा क्षेत्र के बाद आज यानी बुधवार को फिर बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के, राधा माधव स्कूल में छात्र के अपहरण की सूचना फैल गई. छात्र के अपहरण के घटना की जानकारी मिलते ही, एसएसपी और एसपी सिटी भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.
पुलिस ने यहां सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखनी शुरू की तो सच्चाई सामने आई. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में साफ देखा जा रहा है, कि राधा माधव स्कूल का छात्र अकेले अपने दोस्त के स्कूल में जा रहा है. लेकिन शहर में बच्चे के गायब होने की सूचना से पुलिस प्रशासन और परिजनो में हड़कंप मच गया था. पुलिस के अफसरों ने जब मासूम बच्चे से बात की तो उसने बताया कि बाइक सवार दो युवकों ने, उसका अपहरण कर लिया था. सामने से गाड़ी आते देख उसे सड़क किनारे फेंक कर वह लोग फरार हो गए.
स्कूल प्रशासन पर उठे सवालबच्चे के पिता विपिन मिश्रा का कहना है कि, उनके पास स्कूल के गार्ड का कॉल आया था. जिसने बताया कि उनके बच्चे का बाइक सवार दो लोगों ने अपहरण कर लिया है. स्कूल की टीचर को देखकर, बच्चे को छोड़कर बाइक सवार फरार हो गए हैं. इस सूचना पर बच्चे के परिजन स्कूल पहुंचे तो देखा कि बच्चा काफी डरा और सहमा हुआ था. जिसके बाद बच्चों के परिजनों ने स्कूल की सीसीटीवी कैमरे चेक कराए, तो मालूम हुआ कि कैमरे बंद पड़े हुए हैं. स्कूल के दूसरे गेट पर कोई सिक्योरिटी गार्ड भी नहीं था. जिसको लेकर परिजनों ने आपत्ति जताई और उनका कहना है कि स्कूल प्रशासन लापरवाह बना हुआ है.
पुलिस ने कहा-अफवाहों में ध्यान न देंपूरे मामले को लेकर बरेली के एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बच्चा चोरी और अपहरण की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है. उन्होंने बताया कि शहर से लेकर देहात के सभी सीओ और थानेदारों को, गांव के लोगो से चर्चा कर, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कराई जा रही है. उन्होने  कहा कि जिस परिजन के बच्चे के अपहरण की अफवाह फैलती है, वह मानसिक रूप से परेशान हो जाते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Bareilly news, Chief Minister Yogi Adityanath, CM Yogi Aditya Nath, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 31, 2022, 20:42 IST



Source link