बरेली: आज कल जिस तरह लोगों में कोरिया और दुबई के खाने का क्रेज बढ़ गया है उसी तरह हाथ से बने हुए कैफे का प्रचलन अब बरेली में भी देखने को मिल रहा है. अगर आप भी कोरिया या दुबई का खाना पसंद करते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. बरेली के राजेंद्रनगर गुप्ता चौराहे के पास टुडी (2D) कैफे के नाम से खुले इस कैफे में दुबई और साउथ कोरिया का स्वाद बरेली के लोगों को मिल रहा है. इसके अलावा ये अपने ग्राहकों के लिए ₹48 रुपए का एक ऑफर रखते हैं जिसमें वे कैपिचिनो, हिडन कॉफी और हॉट कॉफी उपलब्ध कराते हैं. इनके कैफे में आप सुबह 11 बजे से लेकर रात 10:30 बजे तक किसी भी समय आ सकते हैं.
आपको बताते चलें कि यहां के स्पेशल फूड में दुबई में चलने वाले पिज़्ज़ा और कोरियन डिश के साथ-साथ गोवा टी, मिल्क टी के साथ साथ डेजर्ट भी हैं. इनके पास पिज्जा की वैरायटियों में शिकावो पिज्जा, नेपोलियन पिज्जा और तोतीरारैप पिज्जा उपलब्ध है. बरेली में इनका ये नया कॉन्सेप्ट लोगों खूब पसंद आ रहा है. इसके साथ ही साथ इस कैफे में आपको बैठने की एक अलग व्यवस्था मिलेगी. इसके पूरे एनीमेशन 2D इफेक्ट्स में दिए गए हैं. बरेली के ग्राहक यहां आकर अपना समय व्यतीत करना पसंद करते हैं.
आर्यन 2D कैफे के मैनेजमेंट टीम का ही हिस्सा हैं. उन्होंने लोकल 18 से खास बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें इस कैफे का नाम टूडी कैफे दुबई और साउथ कोरिया के कॉन्सेप्ट पर रखा है. जिससे कि वे यहां के लोगों को कोरिया का और दुबई का स्वाद दे सके. आजकल लोग कोरिया के खाने को काफी पसंद करते हैं और बरेली में यह नया कॉन्सेप्ट है तो इसलिए इस कैफे का नाम टूडी कैफे रखा गया है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि यहां हर चीज हाथों से बनती है और साफ सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाता है.
खाने में कौन-कौन सी वैरायटी उपलब्ध हैआर्यन ने हमें एक खास बातचीत के दौरान बताया कि यहां के स्पेशल फूड में कोरिया के सभी पिज़्ज़ा दुबई की सभी स्पेशल स्ट्रीट फूड की चीज, कॉफ़ी की सीरीज में कॉफी की अनेक वैरायटी, गोवा टी, मिल्क टी के साथ-साथ डेजर्ट भी है.
ग्राहकों का क्या है कहना2D कैफे में खाना खाने आए ग्राहकों ने एक खास बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें उनके हाथ के बने खाने का स्वाद काफी अच्छा लगता है. इसके अलावा भी बताते हैं कि उन्हें कोरिया और दुबई का यह कॉन्सेप्ट काफी पसंद आया और यहां साफ सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाता है. यहां का खाना पूरी तरह हाइजेनिक होता है.
Tags: Bareilly city news, Bareilly hindi news, Bareilly latest news, Bareilly news, Local18FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 23:50 IST