February 14, 2025, 23:20 ISTuttar-pradesh NEWS18HINDIVIDEO: बरेली एक मंदिर के पुजारी की अनोखी आस्था सामने आई है. जिसमें मंदिर के पुजारी ने ऐसे श्रद्धालु जो अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते इच्छा होने के बाबजूद महाकुंभ डुबकी लगाने नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे 3 बस में भरकर गरीब बेसहारा श्रद्धालुओं को पुजारी महाकुंभ ले गए है. जिन्हें महाकुंभ, काशी विश्व नाथ और फिर अयोध्या में राम जी के दर्शन करवाए जाएंगे. जिसमें तीनों बसों में भरकर बड़ी संख्या में आज देर शाम श्रद्धालु महाकुंभ के लिए रवाना हुए. आस्था और विश्वास से 160 श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे और हर हर महादेव के नारे लगा कर बरेली से रवाना हुए. सर्वदेव सांई मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक आज 14 तारीख से 3 बसों से महाकुंभ प्रयागराज की यात्रा प्रारंभ की है. तीन बसों के द्वारा 160 श्रद्धालु 15 तारीख को महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे. यह बसे आज 14 तारीख को बरेली के श्यामगंज सर्वदेव साईं मंदिर से शाम रवाना की गई है. कल 15 तारीख को शुभ स्नान करने के बाद यह बसे बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में बाबा के दर्शन करेंगी और रात्रि विश्राम भी वही होगा इसके बाद यह यात्री 16 तारीख को वापस अयोध्या में भगवान श्री राम लाला के दर्शन कर श्रद्धालु वापस बरेली लौट आयेंगे.