Agency:Local18Last Updated:February 18, 2025, 18:04 ISTअलीगढ़ की नुमाइश में बरेली का सुरमा लोगों को खूब भा रहा है. मोबाइल के जमाने में आँखों की देखभाल के लिए सुरमा फायदेमंद है. दुकानदार मोहम्मद तनवीर शम्सी के अनुसार यह कमजोर नजर वालों के लिए लाभकारी है.X
अलीगढ़ में मची बरेली के झुमके की धूम. हाइलाइट्सअलीगढ़ की नुमाइश में बरेली का सुरमा लोकप्रिय.मोबाइल के जमाने में आँखों की देखभाल के लिए सुरमा फायदेमंद.सुरमा कमजोर नजर वालों के लिए लाभकारी.अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हर साल लगने वाली नुमाइश में इस बार बरेली का सुरमा लोगों को खूब भा रहा है. आजकल के समय में जहां हर कोई मोबाइल में लगा रहता है और आँखों पर जोर बहुत पड़ता है, वहां बरेली का सुरमा लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. यही वजह है कि नुमाइश में सुरमे की स्टॉल पर लोगों की भीड़ लगी रहती है. आजकल के डिजिटल जमाने में ज़्यादातर लोग अपना ज़्यादा समय मोबाइल पर बिताते हैं जिससे आँखों पर बहुत ज़ोर पड़ता है. ऐसे में सुरमा आँखों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है.शायद यही वजह है कि जब भी अलीगढ़ में नुमाइश लगती है तो बरेली का सुरमा हाथों-हाथ बिक जाता है. अपनी आँखों की सही देखभाल करने के लिए सुरमा लगाना बहुत ज़रूरी है और अगर सुरमा बरेली का हो तो फिर कहना ही क्या!
नुमाइश में सुरमा की धूमपिछले 40 साल से अलीगढ़ की नुमाइश में सुरमा बेच रहे मोहम्मद तनवीर शम्सी बताते हैं कि मोबाइल के ज़माने में लोगों की आँखें कमजोर होती जा रही हैं. ऐसे में आँखों की रोशनी को बचाने के लिए सुरमा लगाना बहुत ज़रूरी है. तनवीर जी का कहना है कि ये सुरमा कमजोर नजर वालों के लिए बहुत फायदेमंद है और इसके इस्तेमाल से चश्मा भी उतर सकता है. दुकानदार का यह भी दावा है कि मोतियाबिंद में भी यह सुरमा बहुत असरदार है.मोहम्मद तनवीर शम्सी बताते हैं कि यह सुरमा 30 साल से कम उम्र के लोग या जो लोग चश्मा नहीं लगाते हैं, वे इस्तेमाल नहीं कर सकते. यह सुरमा आँखों की रोशनी बढ़ाने में बहुत मददगार है. कीमत की बात करें तो यह सुरमा आपको 20 रुपये से लेकर 300 रुपये तक में मिल जाएगा.
Location :Aligarh,Uttar PradeshFirst Published :February 18, 2025, 18:04 ISThomeuttar-pradeshझुमका ही नहीं, बरेली का सुरमा भी है फेमस, अलीगढ़ मे मची बरेली के सुरमे की धूम