Last Updated:April 02, 2025, 18:55 ISTबरेली के सिविल लाइंस स्थित संजय इंटरप्राइजेज शोरूम में स्पोर्ट्स साइकिल की बेहतरीन रेंज उपलब्ध है. यहां साइकिल को इलेक्ट्रॉनिक साइकिल में कस्टमाइज करने की सुविधा भी है.X
संजय एंटरप्राइजेज बरेली.हाइलाइट्सबरेली में संजय इंटरप्राइजेज में स्पोर्ट्स साइकिल उपलब्ध हैं.साइकिल को इलेक्ट्रॉनिक साइकिल में कस्टमाइज किया जा सकता है.कस्टमाइजेशन के बाद साइकिल की कीमत 20,000 से 22,000 रुपये होती है.बरेली में स्पोर्ट्स साइकिल चलाने का शौक रखने वालों के लिए एक बेहतरीन खबर है. यदि आप भी स्पोर्ट्स साइकिल चलाने के शौकीन हैं, तो यह जानकारी आपके लिए है. नाथ नगरी बरेली के सिविल लाइंस क्षेत्र में इस्लामिया मार्केट, नौमहला मस्जिद के पास स्थित संजय इंटरप्राइजेज शोरूम में आपको एक से बढ़कर एक स्पोर्ट्स साइकिल मिल जाएगी. बच्चों से लेकर एडल्ट रेंज तक, यहां हर किसी के लिए साइकिल उपलब्ध है. इसके अलावा, आप यहां अपनी साइकिल को कस्टमाइज भी करवा सकते हैं. यहां साइकिल को इलेक्ट्रॉनिक या ई-साइकिल में भी बदलवाया जा सकता है.
स्पोर्ट्स साइकिल को इलेक्ट्रॉनिक साइकिल में बदलेसंजय इंटरप्राइजेज में उपलब्ध स्पोर्ट्स साइकिल को कस्टमाइज कर, इलेक्ट्रॉनिक साइकिल में बदलवाने का ऑप्शन भी है. इसके लिए एक बार की चार्जिंग में यह साइकिल 30 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा की रफ्तार से यात्रा कर सकती है. पावर्ड बॉय स्क्वायर साइकिल बिना कस्टमाइज किए 5,000 रुपये में मिलती है, लेकिन यदि आप इसमें बैटरी और अन्य सुविधाएं जोड़वाना चाहते हैं, तो 12,000 से 15,000 रुपये तक एक्स्ट्रा चार्ज लिया जाता है.
इलेक्ट्रॉनिक साइकिल के फीचर्स और गारंटीइन साइकिलों में हब मोटर, चार्जर, बैटरी और कंट्रोलर जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं, और इन पर 1 साल की गारंटी दी जाती है. संजय इंटरप्राइजेज के सेल मैनेजर शिवम् ने लोकल 18 से खास बातचीत में बताया कि इन साइकिलों को इलेक्ट्रॉनिक साइकिल में कस्टमाइज करने के लिए 16,000 रुपये की किट की जरूरत होती है. इसके बाद, साइकिल की कीमत लगभग 20,000 से 22,000 रुपये तक हो जाती है, जो पूरी तरह से कस्टमाइज्ड होती है.
कस्टमाइजेशन और सुविधाएंयहां मिलने वाली कस्टमाइजेशन किट में बैटरी, मोटर, और कंट्रोलर जैसी सुविधाएं शामिल हैं. साथ ही इन साइकिलों को 1 साल की गारंटी भी मिलती है. यदि आप भी अपनी साइकिल को इलेक्ट्रॉनिक साइकिल में बदलवाना चाहते हैं, तो संजय इंटरप्राइजेज में आपको इस सुविधा का लाभ मिल सकता है.संजय इंटरप्राइजेज शोरूम में पावर्ड बॉय स्क्वायर और सूर्स की मुजान साइकिल उपलब्ध हैं. इन साइकिलों को बिना कस्टमाइज किए 5,000 रुपये में खरीदा जा सकता है, लेकिन अगर आप इसे कस्टमाइज करना चाहते हैं, तो इसकी कीमत 20,000 से 22,000 रुपये तक हो जाती है.
Location :Bareilly,Uttar PradeshFirst Published :April 02, 2025, 18:55 ISThomeuttar-pradeshबरेली के इस शोरूम में अपनी जरूरत के मुताबिक कस्टमाइज करें इलेक्ट्रॉनिक साइकिल