बरेली: यह नया साल बरेली वासियों के लिए एक बड़ा तोहफा लेकर आया है. नए साल के अवसर पर इस शहर के लोगों को बरेली से दिल्ली और कुशीनगर यात्रा करने के लिए फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी. साथ ही साथ यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि बरेली को दक्षिण से भी जोड़ा जा सकता है.
आपको बता दें कि क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत बरेली को कुशीनगर से जोड़ने के लिए जेट विंग्स एयरवेज कंपनी को उड़ान भरने की मंजूरी मिल चुकी है. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जो बरेली एयरपोर्ट से कुशीनगर के लिए फ्लाइट संचालित की जाएगी उसमें 72 सीटें होगी. इसके अलावा सर्वे के साथ अन्य औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं.
क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना में बरेली-कुशीनगर के टिकट दर पर 50 प्रतिशत का अनुदान रहेगा. बरेली एयरपोर्ट के उद्घाटन के मौके पर इसी तरह से एलाइंस ने दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरू की थी. बरेली एयरपोर्ट पर तैनात इंडिगो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली फ्लाइट शुरू करने के लिए दो बार – इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क कर चुकी है लेकिन उड़ानों का इतना दबाव है कि अथॉरिटी बरेली फ्लाइट के लिए स्लॉट नहीं दे रही है.
बरेली से दिल्ली फ्लाइट शुरू होने से कई अन्य फायदे और भी मिलेंगे जैसे अभी बरेली, पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर के लोगों को इंटरनेशनल फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली या लखनऊ जाना पड़ता है, लेकिन जब दिल्ली फ्लाइट शुरू हो जाएगी तब इंडिगो बरेली फ्लाइट से अंतर्राष्ट्रीय कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा भी देगी.
अप्रैल में शुरू हो सकती है फ्लाइटक्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत बरेली से अप्रैल में फ्लाइट संचालित की जाएगी क्योंकि जेवर एयरपोर्ट के चालू होने के बाद इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उड़ानों का दबाव कुछ कम होगा तब बरेली-दिल्ली के लिए स्लॉट मिलना तय है. तभी यहां की फ्लाइट शुरू हो सकेगी. उन्होंने बताया कि दक्षिण से बरेली को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अभी कंपनी के पास एयरबस कम हैं. 2025 में बरेली से चेन्नई, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता और सूरत तक हवाई सेवा शुरू कराने के प्रयास किए जा रहे हैं.
बरेली की फ्लाइट से होगी कुशीनगर और दिल्ली की यात्रानए साल के अवसर पर बरेली वासियों को बरेली से दिल्ली और कुशीनगर यात्रा करने के लिए फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी. इसके साथ यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि बरेली को दक्षिण से भी जोड़ने का प्रयास तेज गति पर है.
Tags: Bareilly hindi news, Bareilly latest news, Bareilly news, Local18FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 22:30 IST