Breathing Techniques For Stress: आज-कल की तेज-रफ्तार दुनिया में खुद का ख्याल रखना मुश्किल हो जाता है, जिसके कारण लोगों को कई मेंटल और फिजिकल समस्याओं का सामना करना पड़ता है. काम, पढ़ाई और जीवन की अन्य जिम्मेदारियों के बीच मेंटल हेल्थ पर खासकर लोग ध्यान नहीं देते हैं, जिससे कई मेंटल प्रॉब्लम्स होने लगती हैं, जो कि कई गंभीर बीमारियों का कारण बन जाता है. ऐसे में अपने मेंटल हेल्थ पर ध्यान देने की खास जरूरत होती है. इससे बचने के लिए एक आसान तरीका सांस लेने की तकनीक (breathing techniques) है.
सांस लेने की सही तकनीक
सांस लेने की सही तकनीकें न केवल आपकी फिजिकल हेल्थ को बेहतर बनाती है, बल्कि मानसिक शांति भी देती है. इन तकनीकों को अपने जीवन में जोड़ने और नियमित रूप से अपनाने से आप तनाव को कम कर सकते हैं और मेंटल और फिजिकल हेल्थ को बेहतर बना सकते हैं. इस खबर में हम आपको ऐसे आसान और जोरदार तकनीकों के बारे में बताएंगे, जिसे रोजमर्रा में शामिल करने से आप तनाव को कम कर सकते हैं और अपनी कंसंट्रेशन बढ़ा सकते हैं.
डीप ब्रीथिंग (Deep Breathing)
डीप ब्रीथिंग या गहरी सांस लेना, सबसे आसाम और जोरदार तरीका है. यह न केवल तनाव को कम करने का काम करता है, बल्कि पूरे शरीर को शांत, ताजगी, एनर्जी और सुकून का अहसास भी दिलाता है. इसे करने के लिए आप आराम से बैठे या लेट जाएं. नाक से गहरी सांस लें और 4 सेकंड तक सांस को रोकें. फिर मुंह से धीरे-धीरे सांस छोड़ें. ऐसा आप 5 से 10 बार करें.
4-7-8 तकनीक (4-7-8 Breathing Technique)
यह एक गहरी सांस लेने की तकनीक है, जो खासकर मानसिक शांति और चिंता को कम करने का काम करती है. इससे दिमागी शांति और एकाग्रता बढ़ती है. साथ ही तनाव और चिंता को कम करती है, जिससे अच्छी नींद आती है. साथ ही इसे करने के लिए आराम से बैठे या लेट जाएं. नाक से 4 सेकंड तक गहरी सांस लें, अब सांस को 7 सेकंड तक रोकें, फिर मुंह से 6 सेकंड तक सांस छोड़ें. यह आप 4 से 5 बार करें.
नाड़ी शोधन प्राणायाम (Nadi Shodhana Pranayama)
यह प्राचीन योग तकनीक दिमाग को शांत करने और मानसिक स्पष्टता को बढ़ाने का काम करती है. इसमें एक नाक से श्वास को अंदर लेना और दूसरी नाक से छोड़ना शामिल है, ऐसा करने से शरीर का नर्वस सिस्टम बैलेंस होता है.
कपालभाति प्राणायाम (Kapalbhati Pranayama)
कपालभाति प्राणायाम एक शक्तिशाली श्वास अभ्यास है जो शरीर में ताजगी और ऊर्जा का संचार करता है. यह तनाव और थकान को कम करने के लिए मददगार है, साथ ही साथ मानसिक स्पष्टता को भी बढ़ाता है.
अनुलोम-विलोम प्राणायाम (Anulom Vilom Pranayama)
यह प्राचीन श्वास तकनीक दिमाग को शांत करने, तनाव को कम करने, और शरीर में ताजगी लाने के लिए जानी जाती है. इसमें नाक के दोनों छिद्रों से सांस ली जाती है, जिससे दिमाग और शरीर के बीच संतुलन बना रहता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.