Neeraj Chopra Manu Bhaker Brand Value: पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय ओलंपिक स्टार नीरज चोपड़ा और मनु भाकर की ब्रांड वैल्यू में तेजी से इजाफा हुआ है. नीरज धीरे-धीरे सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो रहे हैं. उनकी डिमांड भी अब इन्हीं स्टार की तरह हो गई. पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की बढ़ती लोकप्रियता का फायदा उठाने के लिए कई कंपनियां उनसे संपर्क कर रही हैं. भारतीय हॉकी टीम के पूर्व गोलकीपर पीआर श्रीजेश, बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और निशानेबाज अर्जुन बाबुता भी कंपनियों की नजर में हैं.
नीरज चोपड़ा की ब्रांड वैल्यू कितनी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा की ब्रांड वैल्यू में 40-50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. पहले से ही 21 अलग-अलग ब्रांड के साथ जुड़े नीरज चोपड़ा को अब ऑटोमोबाइल से लेकर वित्तीय सेवाओं, रियल एस्टेट, लॉजिस्टिक्स और क्विक कॉमर्स तक विभिन्न क्षेत्रों की कई कंपनियां अप्रोच कर रही हैं. उनकी टीम करीब 10-15 ब्रांड्स के साथ बात कर रही है. नीरज फिलहाल किसी कंपनी के साथ एक साल के कॉन्ट्रैक्ट के लिए 3 से 4 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. अब इसमें कई गुना बढ़ोतरी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: धोनी का क्या होगा? IPL 2025 के लिए इन 6 खिलाड़ियों को रिटेन करेगा CSK! लिस्ट में चौंकाने वाले नाम
मनु भाकर पर सबकी नजरें
पेरिस ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मनु भाकर के ऊपर भी कई ब्रांड्स की नजरें हैं. उनकी फीस प्रति डील छह से सात गुना बढ़ गई है.टाइम ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मनु भाकर 20-25 लाख रुपये चार्ज करती थीं. अब 50 से अधिक ब्रांड्स उनसे पूछताछ कर रही हैं. अब उनकी ब्रांड वैल्यू करोड़ों में पहुंच सकती है. मनु ने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में ब्रॉन्ज जीता है.
ये भी पढ़ें: 1 दिन में गिरे 17 विकेट…बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह बना यह ग्राउंड, बॉलर्स ने मचाई तबाही
इन खिलाड़ियों की भी बढ़ी डिमांड
संन्यास लेने वाले अनुभवी गोलकीपर श्रीजेश को भी कंपनियां देख रही हैं. कैडबरी, जियो सिनेमा और थम्स अप जैसे ब्रांड्स के साथ पहले से ही डिजिटल एसोसिएशन वाले श्रीजेश की ब्रांड वैल्यू में 20-30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. पेरिस ओलंपिक में बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन और शूटर अर्जुन बाबुता चौथे स्थान पर रहे थे. इसके बावजूद दोनों की ब्रांड अपील में बढ़ोतरी हुई है. लक्ष्य की ब्रांड वैल्यू तो 40-50 फीसदी बढ़ गई है. वहीं, बाबुता के लिए 15-20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. पेरिस में मेडल जीतने में नाकाम रही पीवी सिंधु की ब्रांड वैल्यू में फिलहाल कोई गिरावट नहीं आई है.