BPSC Protest News: बिहार लोक सेवा आयोग की BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 2024 विवादों में घिर गई है. अभ्यर्थी लगातार इस परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इस मामले में प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज भी हुआ, जिसको लेकर काफी हंगामा मचा. इसमें राजनीतिक दल और नेताओं की भी एंट्री हो चुकी है. चारों तरफ से सरकार की घेराबंदी के कारण बीपीएससी अभ्यर्थियों को बल मिल गया है. वह आंदोलन तेज करने की योजना बना रहे हैं. ऐसे में आज साल के आखिरी के दिन आपको बताते हैं कि बीपीएससी अभ्यर्थियों की अगले साल के पहले दिन यानि एक जनवरी को लेकर क्या प्लानिंग हैं और वह आगे क्या करने जा रहे हैं?
BPSC Students Protest 2024: एक जनवरी को क्या करेंगेबिहार लोक सेवा आयोग की BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर एक जनवरी को मशाल जुलूस निकालेंगे. इसके अलावा उनकी योजना सडकों पर उतरकर इस आंदोलन को और तेज करने की है. बीपीएससी अभ्यर्थियों के इस आंदोलन को कई छात्र संगठनों का समर्थन मिल रहा है, जिससे यह पूरी मुहिम और तेज होने के कयास लगाए जा रहे हैं. यही नहीं बीपीएसी अभ्यर्थी तीन जनवरी को मुख्यमंत्री नितीश कुमार का घेराव भी करेंगे. इसकी भी रूपरेखा तय की गई है. बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग है कि इस परीक्षा को निरस्त किया जाए और बीपीएससी की परीक्षा नए सिरे से कराया जाए.
Paper Leak: NEET, UP Police, UPPSC से लेकर BPSC तक…किन-किन परीक्षाओं को लेकर मचा रहा हंगामा
BPSC 70th CCE Re Exam 2024: तीन लाख 80 हजार उम्मीदवारों की निगाहेंबीपीएससी परीक्षा को लेकर हो रहे विवादों पर लाखों अभ्यर्थियों की नजरें टिकी हुई हैं. बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए चार लाख 83 हजार (4,83,000)उम्मीदवारों ने आवेदन किए थे, लेकिन परीक्षा में तकरीबन तीन लाख 80 हजार (3,80,000)अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. प्रदेश भर में कुल 912 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. ऐसे में यह परीक्षा मान्य रहेगी या एक बार फिर से नए सिरे से होगी? बिहार लोक सेवा अयोग के इस फैसले पर लाखों युवाओं का भविष्य टिका है.
जिस BPSC Exam को लेकर मचा है हंगामा, उसे पास करने पर मिलेगी कितनी सैलेरी?
Tags: Bihar News, BPSC, BPSC exam, Government jobs, Govt Jobs, Sarkari Naukri, Sarkari ResultFIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 16:02 IST