‘बोरिया-बिस्तर बांधो और देश छोड़ दो..’, योगराज ने कांग्रेस नेता को लताड़ा, रोहित शर्मा को किया सपोर्ट| Hindi News

admin

'बोरिया-बिस्तर बांधो और देश छोड़ दो..', योगराज ने कांग्रेस नेता को लताड़ा, रोहित शर्मा को किया सपोर्ट| Hindi News



कांग्रेस की प्रवक्ता शामा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है और राजनीति से लेकर खेल जगत तक कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं. दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में रोहित शर्मा के जल्द आउट होने के बाद कांग्रेस की प्रवक्ता शामा मोहम्मद ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर रोहित शर्मा को ‘मोटा खिलाड़ी’ कह दिया.
योगराज सिंह का शामा मोहम्मद को करारा जवाब
भारत के पूर्व क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह भी अब इस विवाद में कूद पड़े हैं. अपने तीखे तेवरों के लिए मशहूर योगराज सिंह ने अपने ही अंदाज में कांग्रेस की प्रवक्ता शामा मोहम्मद को लताड़ लगाई है. योगराज सिंह ने ANI को इंटरव्यू देते हुए कहा, ‘हमारे देश के लोग इस देश में रहते हुए हमारे खिलाड़ियों और हमारे देशवासियों के बारे में बुरा नहीं कह सकते. अगर कोई पॉलिटिकल सिस्टम में बैठा हुआ उन खिलाड़ियों के बारे में बोलता है जिन्होंने इतने सालों तक इस देश को गौरवान्वित किया है, तो उन्हें शर्म आनी चाहिए.’
 (@ANI) March 3, 2025

‘ऐसे लोगों को देश में रहने का कोई अधिकार नहीं’
योगराज सिंह ने शामा मोहम्मद को लताड़ लगाते हुए आगे कहा, ‘ऐसे लोगों को इस देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है. क्रिकेट हमारा धर्म है. जो भी सांसद है, वो महिला हमारी मां या बेटी की तरह है, जिनका हम सम्मान करते हैं, लेकिन ये वैसा ही है जैसे एक मां अपने बेटे को जन्म देने के बाद मार दे, एक बहन अपने भाई की राखी बांधने के बाद उसे तोड़ दे और एक बेटी अपने पिता को घर से निकाल दे.’
‘बोरिया-बिस्तर बांधो और देश छोड़ दो..’
योगराज सिंह ने कहा, ‘ऐसा लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. किसी को भी अपने देशवासियों और खिलाड़ियों के खिलाफ बोलने का हक नहीं है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए और जो लोग ऐसा कर रहे हैं, उन्हें इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने के लिए शर्म आनी चाहिए. अगर मैं प्रधानमंत्री होता तो मैं उनसे कहता कि अपना बोरिया-बिस्तर बांधो और देश छोड़ दो. प्रधानमंत्री को उनसे कहना चाहिए कि या तो माफी मांगो या देश छोड़ दो. अगर वो (शामा मोहम्मद) मर्द होती तो मैं दूसरे लहजे में बात करता और पंजाबी या हिंदी या किसी भी भाषा में समझाता, लेकिन वो बेटी के बराबर है, मैं उनसे क्या कहूं.’
क्या था पूरा मामला?
दरअसल,कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा पर एक बवाली कमेंट कर विवाद खड़ा कर दिया. कांग्रेस नेता ने रोहित शर्मा की बॉडी शेमिंग करते हुए उन्हें मोटा बताया. सिर्फ इतना ही नहीं कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा की कप्तानी को देश के इतिहास में ‘सबसे खराब’ बताया. साथ ही उन्हें वजन कम करने की सलाह भी दी. शमा मोहम्मद ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘रोहित एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं. वजन कम करने की जरूरत है. और हां, भारत का अब तक का सबसे निराशाजनक कप्तान.’



Source link