Border Gavaskar Trophy: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने खास योजना बनाई है. उसने अपने प्रमुख बल्लेबाज के पोजिशन में फिर से बदलाव कर दिया. आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ वापस नंबर 4 पर लौटेंगे. उनका ओपनिंग से प्यार पूरा हो गया है. इस तरह ओपनिंग बैटिंग के रूप में उनका सफर समाप्त हो गया. इसका खुलासा पूर्व कप्तान और चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने किया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ फेल हो गए थे स्मिथ
डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद स्मिथ ने खुद को ओपनिंग बैटर के रूप में प्रोजेक्ट किया था. यहां तक कि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 91 रन भी बनाए थे. हालांकि, उन्होंने इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ चार पारियों में सिर्फ 51 रन ही बनाए. जॉर्ज बेली ने कहा, ”स्टीव ने ओपनिंग बैटर से वापस नीचे जाने की इच्छा व्यक्त की थी. पैट कमिंस और एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने पुष्टि की है कि वह अपने क्रम पर वापस चले जाएंगे.”
ग्रीन के चोटिल होने से कनेक्शन नहीं
बेली ने यह भी पुष्टि की कि स्मिथ को क्रम में नीचे वापस भेजने का फैसला कैमरून ग्रीन की पीठ की सर्जरी से संबंधित नहीं है. ग्रीन भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे. क्रिकेट डॉट कॉम एयू के हवाले से बेली ने कहा, “कमिंस, मैकडोनाल्ड और स्टीव स्मिथ इस बारे में लगातार बात कर रहे थे.” इंग्लैंड में वनडे सीरीज के दौरान पीठ के निचले हिस्से में चोट से जूझ रहे ग्रीन के लगभग 6 महीने तक बाहर रहने की उम्मीद है. वह फरवरी में श्रीलंका के टेस्ट दौरे और पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. इसके अलावा अगले साल आईपीएल में भी उनके खेलने की संभावना काफी कम है.
ये भी पढ़ें: बाबर आजम OUT, शॉक में इंग्लैंड का यह दिग्गज, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ने फखर जमान को दिखाई औकात
ग्रीन की होगी सर्जरी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पिछले हफ्ते पुष्टि की थी कि ग्रीन न्यूजीलैंड के विशेषज्ञों द्वारा की जाने वाली सर्जरी पर विचार कर रहे हैं. इन विशेषज्ञों ने पहले शेन बॉन्ड और जेम्स पैटिंसन सहित तेज गेंदबाजों को पीठ के स्ट्रेस फ्रैक्चर से उबरने में मदद की है. ऑस्ट्रेलिया 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की मेजबानी करेगा.
ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, यह विस्फोटक बैटर हुआ बाहर
स्मिथ का शानदार रिकॉर्ड
स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ 19 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने 65.87 की औसत से 2042 रन बनाए हैं. उन्होंने 9 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. उके करियर को देखें तो स्मिथ ने 109 टेस्ट मैचों में 9685 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 56.97 का रहा है. उनके खाते में 32 शतक और 41 अर्धशतक हैं.
ये भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन का बजेगा डंका…न्यूजीलैंड के खिलाफ रचेंगे इतिहास! निशाने पर शेन वॉर्न का महारिकॉर्ड
ओपनिंग में कैसा है स्मिथ का रिकॉर्ड?
स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 टेस्ट मैचों में ओपनिंग की है. उन्होंने 28.50 की औसत से 171 रन बनाए हैं. 8 पारियों में वह सिर्फ 1 ही अर्धशतक लगा पाए हैं. इन्हीं कारणों से वह फिर से चौथे नंबर पर वापस लौट रहे हैं. इस नंबर पर उन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा मैच खेले हैं. उन्होंने 67 टेस्ट में 61.50 की औसत से 5966 रन बनाए हैं. उन्होंने 19 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं.