Borassus Relief From Many Diseases: ताड़ का लंबा पेड़ और उसकी हरी-हरी पत्तियां न केवल देखने में खूबसूरत लगती हैं, बल्कि ये आयुर्वेद में अपनी खूबियों की वजह से खास महत्व रखती हैं. ताड़ के पेड़ का हर एक हिस्सा खूबियों से भरा है. पत्तियां हो या फिर छाल या इसका तना भी, औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है और कई बीमारियों के इलाज में इसका इस्तेमाल किया जाता है. आइए जानते हैं ताड़ के पेड़ से जुड़ी कुछ खासियतों के बारे में.
ताड़ के पेड़
दरअसल, ताड़ का पेड़ लंबा और सीधा होता है और इसके पेड़ में डालियां नहीं होती हैं, बल्कि इसके तने से ही पत्ते निकलते हैं. इसे कल्पवृक्ष भी कहा जाता है. देश में ताड़ के पेड़ से निकलने वाली ताड़ी बहुत फेमस होती है और इसका इस्तेमाल कई महोत्सवों में भी किया जाता है.
ताड़ के पेड़ के फायदे
ताड़ के पेड़ से जुड़े फायदों पर नजर डालें तो ये पेशाब और पेट संबंधित समस्याओं में काफी फायदेमंद मानी जाती है. बताया जाता है कि ताड़ के पेड़ से निकलने वाली ताड़ी की प्रकृति ठंडी होती है, जो कि पेट के लिए बेहद फायदेमंद है. इसके अलावा यूरिन से जुड़ी बीमारियों, आंख आना, वात और पित्त के लिए भी इसे फायदेमंद माना गया है. ताड़ के पत्ते के रस को फल के साथ मिलाकर पीने से यूरिन के दौरान होने वाली जलन से भी राहत मिलती है.
ताड़गोला
जानकारी के अनुसार, ताड़ के पेड़ पर पाए जाने वाले ‘ताड़गोला’ के भी कई फायदे हैं. ये फाइबर से भरपूर होता है, जो मेटाबॉलिज्म को तेज करने का काम करता है और डाइजेशन को दुरुस्त को भी दुरुस्त रखता है. साथ ही ये कब्ज की समस्या को दूर करने में कारगर माना जाता है.
ताड़ की पत्तियों और छाल
इसके अलावा ताड़ की पत्तियों और छाल को भी काफी फायदेमंद माना गया है. ताड़ के पत्तों का रस और काढ़ा, छाल का चूर्ण बनाकर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आंखों के आसपास के हिस्से में इंफेक्शन या खुजली की दिक्कत होती है तो ताड़ की पत्ती का रस इसके लिए कारगर होता है. साथ ही पत्तों के रस का सेवन काढ़े के रूप में करने से लीवर संबंधी बीमारियों से बचाव होता है और ताड़ की छाल का चूर्ण भी लीवर के लिए फायदेमंद माना जाता है. ताड़ को टाइफाइड की वजह से आने वाले बुखार में भी उपयोगी माना गया है.
–आईएएनएस
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.