बोरा लाद ट्रेन में चढ़ी महिलाएं, शॉल से ढंका था चेहरा, RPF बोली- दिखाओ, खोलते ही हुए ‘बेहोश’

admin

बोरा लाद ट्रेन में चढ़ी महिलाएं, शॉल से ढंका था चेहरा, RPF बोली- दिखाओ, खोलते ही हुए 'बेहोश'

लखनऊः उत्तर प्रदेश के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां दो महिलाएं बोरा लादकर ट्रेन के दिव्यांग कोच में चढ़ गईं. ठंड की वजह से शॉल ओढ़ रखा था, लेकिन मुंह ढ़ंककर बैठ गईं. इसके बाद बोरा समेट कर अपने पास ही रखकर बैठी रहीं. ट्रेन में आरपीएफ (रेलवे पुलिस फोर्स) की टीम घूम रही थी. उन्हें महिलाओं की हरकत देखकर शक हुआ. तो टीम ने कहा दिखाओ बोरे में क्या है. चेकिंग के लिए बोरा खोला तो टीम के होश उड़ गए. उसमें एक दो नहीं बल्कि 22 पैकेट में चरस भरी हुई रखी थी. जिसकी कीमत बाजार में 5.5 करोड़ रुपए है. दोनों महिलाओं को गिरफ्तार किया गया.

लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 किलोग्राम चरस बरामद की है. इस चरस की कीमत लगभग 5.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. आरपीएफ और एनसीबी की संयुक्त टीम ने गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन से दो महिलाओं को पकड़ा, जो 22 पैकेट में चरस ले जा रही थीं. इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) और RPF क्राइम ब्रांच की टीम ने अवध एक्सप्रेस में चेकिंग की. दो महिला तस्करों के पास से 22 पैकेट बरामद हुए.

यह भी पढे़ंः एक साथ Oyo पहुंचे दो कपल, आजु-बाजू मिला कमरा, एक-दूसरे की बीवी देख मच गया हंगामा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक एनसीबी की टीम को सूचना मिली थी कि ट्रेन संख्या 19038 अवध एक्सप्रेस में महिला तस्कर सवार हैं. इसके बाद टीम ने संदिग्ध महिलाओं की तलाश शुरू की. ट्रेन रात 11:10 बजे बुढ़वल स्टेशन पहुंची. यहां दिव्यांगजन कोच के पास महिलाओं कोच में तलाशी ली गई. NCB की टीम ने लखनऊ के गोमती नगर स्टेशन पर गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात 12:38 बजे कार्रवाई की. पकड़ी गई दोनों महिलाएं बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना इलाके की रहने वाली हैं.

एनसीबी की टीम ने दोनों महिलाओं से पूछताछ शुरू कर दी है. शुरुआती पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि वो इस खेप की डिलीवरी कोटा में देने वाली थीं. उनके पास अन्य तस्कर का नंबर है, जिसे वह अवैध मादक पदार्थ सौंपकर रुपए लेकर वापस आ जातीं. फिलहाल, पुलिस उनसे गहन पूछताछ कर रही है. जिससे कि तस्करी के पूरे जाल का खुलासा हो सके.
Tags: Lucknow News Today, UP news, Up news todayFIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 12:07 IST

Source link