Book based on jhansi DM ravindra Kumar life unveiled  – News18 हिंदी

admin

Book based on jhansi DM ravindra Kumar life unveiled  – News18 हिंदी



शाश्वत सिंह/झांसी. यूपी के झांसी के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘सपनों के सारथी’ का विमोचन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के सभागार में किया गया. पुस्तक का विमोचन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय द्वारा किया गया. इस पुस्तक को झांसी के दो साहित्यकारों अनिरुद्ध रावत और आनंद चौबे द्वारा लिखा गया है. अवसाद से ग्रसित और जीवन के प्रति उदासीन हो चुके युवाओं को ध्यान में रखकर इस किताब को लिखा गया है.जिलाधिकारी रविंद्र कुमार देश के एकमात्र ऐसे आईएएस हैं जिन्होंने दो बार माउंट एवरेस्ट फतह किया है. मूलतः बिहार के रहने वाले रविंद्र कुमार का शुरुआती जीवन काफी अभावों में गुजरा. आईआईटी खड़गपुर से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने मर्चेंट नेवी में नौकरी की. यहां काम करते हुए ही उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी शुरू कर दी. बतौर आईएएस पूर्वोत्तर भारत में अपनी सेवाएं दीं. झांसी में कार्यभार संभालने से पहले वह बुलंदशहर में बतौर जिलाधिकारी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में रखी जाएगी किताबपुस्तक के लेखक आनंद चौबे ने बताया कि रविंद्र कुमार का जीवन काफी प्रेरणादयी है. तमाम अभावों से जूझते हुए उन्होंने जिस प्रकार कामयाबी हासिल की युवक काफी प्रेरणादायक है. इस पुस्तक की मदद से जिंदगी से हार मान चुके और डिप्रेशन की तरफ बढ़ रहे हैं युवाओं को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे ने कहा कि रविंद्र कुमार का जीवन एक आदर्श जीवन रहा है. किताब में कई ऐसे किस्से हैं जो युवाओं को प्रेरणा देगी. इस पुस्तक को विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों की लाइब्रेरी में रखा जाएगा, जिससे अधिक से अधिक युवा इस किताब को पढ़ें और इससे प्रेरणा लें.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : May 15, 2023, 18:28 IST



Source link