body is filled with extra fats eat these 6 fat cutter foods size will change from XL to M in a month | शरीर में पसरा मोटापा बढ़ा रहा सिर का दर्द, खाएं ये 6 फैट कटर फूड्स, महीनेभर में XLसे M हो जाएगा साइज

admin

body is filled with extra fats eat these 6 fat cutter foods size will change from XL to M in a month | शरीर में पसरा मोटापा बढ़ा रहा सिर का दर्द, खाएं ये 6 फैट कटर फूड्स, महीनेभर में XLसे M हो जाएगा साइज



बदलती लाइफस्टाइल और अनहेल्दी डाइट के कारण आज अधिकांश लोग मोटापे की समस्या से जूझ रहे हैं. वजन घटाने के लिए कई लोग जिम जाकर घंटों पसीना बहाते हैं, लेकिन फिर भी असर दिखाई नहीं देता. कई लोग जल्द से जल्दी चर्बी गलाने के लिए दवाओं का इस्तेमाल भी करते हैं. 
लेकिन वास्तव में मोटाप तब तक कंट्रोल नहीं होता है, जब तक आप अपने खानपान में बदलाव नहीं करते हैं. यही तरीका मोटापे को घटाने के लिए हेल्दी भी होता है. ऐसे में यहां हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बता रहे हैं, जिसके सेवन से आप अपनी बॉडी को शेप और हेल्दी साइज में ला सकते हैं. 
ग्रीन टी का सेवन
सुबह उठकर चाय की जगह अगर आप ग्रीन टी का सेवन करें तो इससे वजन घटाने में काफी मदद मिल सकती है. ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाते हैं और फैट बर्न करने में सहायक होते हैं. प्रतिदिन 1 से 2 कप ग्रीन टी को अपनी डाइट में शामिल करें, जिससे वजन कम करने में मदद मिलेगी.
इसे भी पढ़ें- ग्रीन टी या ग्रीन कॉफी, वजन घटाने के लिए कौन सी ड्रिंक है बेस्ट? यहां जानें
 
अलसी के बीज
भूख को नियंत्रित करने के लिए अलसी के बीज एक बेहतरीन विकल्प हैं. अलसी के बीज में फाइबर और ओमेगा 3 भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो पेट को लंबे समय तक भरा रखने में मदद करते हैं. इससे आप ओवरइटिंग से बच सकते हैं और वजन घटाने में आसानी होगी.
हरी पत्तेदार सब्जियां
ब्रोकोली, पालक जैसी हरी पत्तेदार सब्जियां फाइबर और विटामिन से भरपूर होती हैं. इनका सेवन करने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है और कैलोरी की मात्रा कम रहती है. ये सब्जियाँ वजन घटाने में सहायक होती हैं और आपको स्वस्थ बनाए रखती हैं.
अदरक
अदरक को एक प्राकृतिक फैट बर्नर के रूप में जाना जाता है. इसमें मौजूद थर्मोजेनिक गुण मेटाबॉलिज्म को बढ़ाते हैं और फैट को कम करने की प्रक्रिया को तेज करते हैं. अदरक को अपनी डाइट में शामिल करने से वजन घटाने में मदद मिल सकती है. 
दही
वजन घटाने के लिए दही का सेवन भी लाभकारी हो सकता है. दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स पेट के लिए अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाते हैं और पाचन क्रिया को सुधारते हैं. इससे आपका पाचन बेहतर होगा और वजन घटाने में आसानी होती है.
हेल्दी नट्स
अखरोट, बादाम, पिस्ता जैसे हेल्दी फैट और प्रोटीन से भरपूर नट्स को अपनी डाइट में शामिल करें. ये नट्स भूख को नियंत्रित करने में मदद करते हैं और वजन घटाने को सरल बनाते हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘मोटापे का काल’ ये 5 काले फूड्स, जगह-जगह जमा जिद्दी चर्बी हो जाएगी छूमंतर, आज ही करें खाना शुरू

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
 
 



Source link