बनना है बॉक्सर और नही हैं ट्रेनिंग के पैसे….चले आइए दोस्त की याद में शुरू किए गए इस बॉक्सिंग एकेडमी, कई लोगों ने जीता मेडल

admin

comscore_image

सुमित राजपूत/नोएडा: आप बॉक्सिंग सीखना चाहते हैं और कोचिंग के लिए रुपए नही है तो आप नोएडा स्टेडियम में कम फीस या फ्री में बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ले सकते हैं. यहां प्रीतम टोकस गरीब बच्चों को मुफ्त में बॉक्सिंग की ट्रेनिंग देते हैं. इनके सिखाये हुए कई बॉक्सर्स ने डिस्ट्रिक्ट, स्टेट और नेशनल पर मेडल हासिल किए हैं. कई सालों पहले भाई जैसे दोस्त की मौत के बाद उसकी याद में प्रीतम टोकस ने इस एकेडमी की शुरुआत की. आपको बता दें शहीद भगत सिंह बॉक्सिंग एकेडमी के कोच प्रीतम इंडिया के सबसे युवा थ्री स्टार इंटरनेशनल रेफरी जज हैं.

युवाओं को स्पोर्ट्स से जोड़ने का है सपनाकोच प्रीतम टोकस और उनके दोस्त जितेंद्र मान का सपना था कि दोनों मिलकर एक एकेडमी चलाएंगे. किसी घटना के कारण जितेंद्र तो नही रहें लेकिन उनका और अपना सपना पूरा करने के लिए प्रीतम ने कई साल पहले एकेडमी स्टार्ट किया. उनका मकसद है कि समाज में युवाओं को स्पोर्ट्स से ज्यादा से ज्यादा जोड़ें. उनके पास हर वर्ग के छात्र बॉक्सिंग सीखने आते हैं. अगर कोई असमर्थ है तो एकेडमी उसकी पूरी मदद करती है.

प्रीतम ने दोस्त के बारे ने बताया कि जितेंद्र मान इंटरनेशनल लेवल पर बॉक्सिंग के जरिए भारत को पांच बार रिप्रेजेंट करने के साथ साउथ अफ्रीका की तरफ से रेफरी एंड जज के रूप में अपने आपको प्रेजेंट किया था.

मात्र 2000 है एकेडमी की फीस और गरीबों के लिए फ्रीप्रीतम टोकस ने बताया कि अगर कोई छात्र वाकई बॉक्सिंग सीखना चाहता है और वो फीस अफोर्ड नहीं कर सकता तो वह उसको हर सुविधा उपलब्ध कराते हैं. ऐसे कई बच्चे उनके यहां सीख रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं. एकेडमी की फीस 2,000 रुपए प्रति माह है.

बीते 2019 से लगातार बॉक्सिंग सीख रहे रवि कुमार ने स्टेट लेवल पर 2021 में मेडल जीतकर अपनी एकेडमी और पेरेंट्स का नाम रोशन किया है. कॉच प्रीतम टोकस ने बताया कि उनकी एकेडमी में जूनियर कोच कुलवीर सिंह भी है, जो बच्चों के आगे बढ़ने में में अहम भूमिका निभाते हैं.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 21:01 IST

Source link