Last Updated:March 17, 2025, 23:44 ISTVaranasi News: होली के त्योहार में लोग शराब पार्टी और अन्य तरीकों से जश्न मनाते हैं. इस त्योहार में अन्य त्योहारों के मुकाबले शराब की बिक्री काफी ज्यादा होती है. अब इस होली….X
वाराणसी में रिकॉर्ड तोड़ शराब की बिक्रीवाराणसी: रंगों के त्योहार होली पर बाजार में खासा उत्साह का दौर दिखाई दिया. कपड़ों की खरीदारी के साथ बनारसियों ने खूब जाम भी लड़ाया और इसे लेकर नया रिकॉर्ड भी कायम कर दिया. आबकारी विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, होली पर बनारसी 25 करोड़ की शराब गटक गए. यह आंकड़ा अब तक एक दिन में हुए शराब बिक्री का सबसे ज्यादा है.
वाराणसी के जिला आबकारी अधिकारी कमल कुमार शुक्ल ने बताया कि होली के एक दिन पहले बनारस के देसी विदेशी शराब की दुकानों से रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई है. इससे सरकार को करोड़ों के राजस्व का फायदा हुआ है. होली पर बियर शराब मिलाकर कुल करीब 25 करोड़ की बिक्री हुई है. पिछले साल यह आंकड़ा 20 करोड़ के करीब था. आम दिनों की बात करें तो उसकी अपेक्षा यह आंकड़ा 7 से 8 गुना ज्यादा रहा.
5 करोड़ का हुआ फायदाहोली पर शराब के रिकॉर्ड तोड़ बिक्री से विभाग को करीब 5 करोड़ रुपये का सीधा फायदा हुआ है. यह मुनाफा भी एक दिन में शराब बिक्री से हुए फायदे का नया रिकॉर्ड है. बताते चलें कि वाराणसी में देसी विदेशी शराब की कुल 697 दुकानें है. इन दुकानों पर होली पर जमकर बिक्री हुई है. हाल यह रहा कि कई दुकानों पर रखे स्टॉक होली से एक दिन पहले शाम होने के साथ ही समाप्त हो गए. इस कारण दुकानदारों ने खुद शटर भी गिरा लिया.ग्रामीण क्षेत्रों में खूब बिक्री अंग्रेजी शराबआंकड़ों के अनुसार, शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी खूब बिक्री हुई. बताते चलें कि ग्रामीण क्षेत्रों में देसी से ज्यादा अंग्रेजी शराब की बिक्री हुई जो हैरान करने वाला है.
Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :March 17, 2025, 23:44 ISThomeuttar-pradeshबनारसियों ने होली पर गटकी खूब शराब, बना दिया ये नया रिकॉर्ड