अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए की टीम ने मंगलवार को छात्र संगठन भगत सिंह छात्र मोर्चा के बीएचयू इकाई के पदाधिकारियों के दफ्तर पर छापेमारी की. सुबह सवेरे एनआईए की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ यह कार्रवाई शुरू की. इस दौरान भगत सिंह छात्र मोर्चा के दफ्तर के आस-पास का पूरा इलाका सील रहा. सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक, एनआईए की टीम को छात्र संगठन भगत सिंह छात्रा मोर्चा के कुछ कार्यकर्ताओं के नक्सल गतिविधि में संलिप्त होने के इनपुट के साथ CAA-NRC में विरोध के दौरान देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का शक है.
इसके आधार पर एनआईए की टीम ने मंगलवार को बनारस के महामनापुरी कॉलोनी स्थित भगत सिंह छात्र मोर्चा के दफ्तर पर छापेमारी की. इस कार्रवाई के बाद यहां हड़कंप मच गया. पूरी कॉलोनी छावनी में तब्दील दिखी. इस दौरान किसी को भी वहां आस-पास जाने की अनुमति नहीं दी गई.
NIA ने 8 जिलों में की छापेमारी
बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम दफ्तर में रखे दस्तावेजों को खंगाल रही है. यह भी जानकारी मिल रही है कि वहां मौजूद संगठन से जुड़ी एक महिला कार्यकर्ता से पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा, एनआईए की टीम अन्य सदस्यों से भी पूछताछ कर सकती है. बता दें कि, बनारस के अलावा एनआईए की टीम प्रयागराज, आजमगढ़, चंदौली और देवरिया सहित कुल आठ जिलों में छानबीन की कार्रवाई कर रही है.
.Tags: Banaras news, BHU, Local18, NIA, Nia raid, Up news in hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 11:28 IST
Source link