वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने आए टूरिस्ट उस समय भड़क गए, जब उन्हें एक होटल में चिकन परोस दिया गया. ये लोग शिवपुर स्थित होटल अद्रिका के रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे थे. इन्होंने पनीर की डिश ऑर्डर की थी लेकिन उन्हें चिकन परोसा गया। इसके बाद इन पर्यटकों ने बवाल काट दिया. बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पर्यटकों ने होटल में मैनेजर और स्टाफ से इस बात पर अपनी नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं. खाना परोसने वाला स्टाफ मुस्लिम था, इसलिए भी पर्यटकों ने इस पर सवाल खड़े किए. हालांकि पूरे वीडियो में होटल का मैनेजर माफ़ी मांगते हुए दिखाई दे रहा है. हंगामे की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुँचीं. पर्यटकों ने पुलिस से इसकी शिकायत की. हालाकि उनके तरफ़ से कोई तहरीर नहीं दी गई.वीडियो वायरल होने के बाद वाराणसी एडीएम सिटी ने इस पर जाँच के आदेश दे दिया है और जाँच होने के बाद कार्रवाई करने की बात कही जा रही है. बताते चलें कि मिली जानकारी के अनुसार वीडियो एक दिन पुराना बताया जा रहा है. पर्यटक दर्शन करने के बाद वापस घर जा रहे थे. इस दौरान वो इस होटल में भोजन करने के लिए रुके. पूरा परिवार शाकाहारी था और सभी ने शाकाहारी भोजन का ही ऑर्डर दिया था. लेकिन स्टाफ ने उन्हें चिकन परोस दिया.FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 15:01 IST