हाइलाइट्सवाटर पार्क में नहाते समय हुई मासूम की मौत.पुलिस ने कहा कोई दोषियों पर करेंगे कार्रवाई.वाराणसी: बनारस के एक वाटर पार्क में बड़ा हादसा हो गया. यहां आठ साल के एक बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नहाते वक्त ये हादसा हुआ. बच्चे के पिता ने वाटर पार्क प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला जिले के सारनाथ के दनियालपुर स्थित वाटर पार्क का है. यहां लाटभैरव के सरैंया निवासी राजकुमार सोनकर का बेटा यश मुहल्ले के कुछ लड़कों के साथ दनियालपुर स्थित वाटर पार्क गया था. जहां नहाते वक्त उसकी मौत हो गई.
बताया गया कि बच्चे के पिता राजकुमार सोनकर सब्जी विक्रेता हैं. राजकुमार सोनकर दो बेटे हैं. जिसमें यश छोटा लड़का था. यश कक्षा दो का छात्र था. आज यानी कि 16 अगस्त को वह मुहल्ले के कुछ दोस्तों के साथ वाटर पार्क गया था. जहां नहाते समय वह डूब गया. जब दोस्तों ने उसे बचाया तो उसकी हालत बिगड़ चुकी थी. दोस्तों की सूचना पर परिजन यश को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यश की मृत्यु से गुस्साए परिजन थाना सारनाथ पहुंचेमृतक यश का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. यश की मृत्यु से गुस्साए परिजन थाना सारनाथ पहुंचे और वहां वाटर पार्क प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए. पुलिस ने परिजनों को किसी तरह से समझा बुझाकर मामला शांत कराया. परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिया गया है.
एसीपी ने कहा कार्रवाई करेंगेपूरे घटनाक्रम को लेकर एसीपी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में वाटर पार्क प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है. अगर कोई भी दोषी मिला तो कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि इस हादसे के बाद एक बार फिर वाटर पार्क के अंदर की व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Chief Minister Yogi Adityanath, CM Yogi, Pm narendra modi, Uttarpradesh news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : August 16, 2022, 21:11 IST
Source link