बलिया: ऐतिहासिक और पौराणिक ददरी के पशु मेले में एक खास नस्ल की गाय आकर्षण का केंद्र बन गई है. यहां मेले में Hf Cross नस्ल की गाय है जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए है. यह वही गाय है जो हर मौसम को आसानी से सहन कर लेती है. जल्द बीमार न पड़ने वाली नस्ल की ये गाय अभी पहली बार बच्चा देगी. इस गाय की मां को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह लगभग 30 लीटर तक दूध दे सकती हैं. आइए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में.जिले के निरूपुर निवासी पारस नाथ यादव ने बताया कि वो फिलहाल अपने गृह जनपद के ऐतिहासिक और पौराणिक ददरी मेले में एक खास गाय लेकर आए हैं. यह गाय अभी पहली बार गर्भवती है. इस गाय की कीमत डेढ़ लाख रुपया है. अभी कोई ग्राहक इस गाय का एक लाख तो कोई एक लाख से कम कीमत लगा रहा है.दे सकती है 30 लीटर तक दूधइस गाय के गर्भधारण का 20 नवंबर को नौ महीना हो जाएगा. यह गाय Hf Cross नस्ल की है. इसका दूध 20-30 लीटर तक होने का अनुमान लगाया जा रहा है क्योंकि इसकी मां 30 लीटर दूध देती थी. खिलाने-पिलाने में भी कोई तामझाम नहीं है. इसे जो मिलता है खूब चाव से खा लेती है.क्या खाती हैं इस नस्ल की गाय, बीमारी की भी नो टेंशनइसको गुड़, खरी, चोकर, भूसा और बरसीम आदि ही खिलाया जाता है. सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये जल्द बीमार नहीं पड़ती है. अगर कुछ हुआ भी तो बहुत आसानी से जल्द ठीक हो जाती है. गर्मी या ठंडा हर मौसम को सहन कर लेती है. न कभी हांफने की समस्या न ही जीभ बाहर निकालने की दिक्कत होती है. अभी इसके केवल चार दांत हैं.FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 16:42 IST