बलिया. यूपी के बलिया के एक गांव में बिजली का बिल जमा नहीं करने कारण उस गांव में बिजली विभाग ने ही अंधेरा कर दिया. यहां के करीब सत्तर प्रतिशत ग्रामीणों ने बिजली बिल नहीं जमा किया.इसके बाद बिजली विभाग ने पूरे गांव की ही विद्युत सप्लाई बंद कर दी. भीषण गर्मी में बिजली के बिना परेशान सैकड़ों ग्रामीण अपनी फरियाद लेकर क्षेत्रीय बीजेपी विधायक केतकी सिंह से करने उनके घर पहुंच गए. मामला बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के बेरुआरबारी ब्लॉक की ग्रामसभा हरपुर का बताया गया है. विधायक ने इस मामले पर अधिकारियों से बात की और कनेक्शन जोड़ने को कहा है.
बिजली कटने की समस्या को लेकर भाजपा महिला विधायक केतकी सिंह के घर पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंच गए. उन्होंने विधायक को बताया कि ग्राम सभा हरिपुर में बिजली की सप्लाई काट दी गई है. ग्रामीणों ने बताया कि उनकी बिजली बिना किसी नोटिस के कल लगभग 11 बजे बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफॉर्मर से काट दी गई. इससे ग्रामीण परेशान हो गए हैं. गर्मी में परेशानी झेलनी पड़ रही है.
वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस गांव के सत्तर प्रतिशत उपभोक्ताओं ने बिजली का बिल नहीं भरा है, जिसकी वजह से पूरे ग्रामसभा की बिजली काट दी गई है. जेई का कहना है कि यह ऊपर से ही सरकार का आदेश है कि जिस गांव का बिजली बिल बकाया है उस पूरे गांव की बिजली काट दी जाए.
वहीं बीजेपी से विधायक केतकी सिंह ने इस मामले में पत्रकारों को बताया कि हमने इस संबंध में बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से बात की है. अधिकारियों का कहना है कि गांव में सत्तर प्रतिशत लोगों का बिजली बिल नहीं भरा है. इस वजह से यह कदम उठाया गया है, लेकिन मेरा उनसे कहना था कि नोटिस देने के बाद ही बिजली संयोजन काटना चाहिए. इस पर वह जांच कराई जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ballia news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 29, 2022, 06:28 IST
Source link