हाइलाइट्सदो दर्जन से अधिक लड़कों का गिरोह कर रहा था ब्लैकमेलNGO की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया पुलिस ने गैंग की बात को निराधार बताया आगरा. ताज नगरी में नाबालिग लड़कों ने लड़कियों के शोषण करने के लिए गैंग बनाकर वारदातों को अंजाम दिया. दो दर्जन से अधिक लड़कों का गिरोह अलग-अलग तरीकों से साथ पढ़ने वाली लड़कियों के मोबाइल से उनका डाटा चोरी कर उन्हें ब्लैकमेल करता था. एक युवक का काम निकलने पर वो दूसरी लड़की का डाटा लेकर खुद के द्वारा शोषण की गई लड़की का सारा डाटा दूसरे को दे देता था. खुलासा करने वाली अनरजिस्टर्ड एनजीओ का दावा है कि गिरोह के युवकों के द्वारा 300 से ज्यादा लड़कियों को ब्लैकमेल कर उनका शोषण किया जा रहा था.
ताजनगरी आगरा में एक अन रजिस्टर्ड एनजीओ की शिकायत पर पुलिस ने 9 नामजद और 20 से 25 अज्ञात लड़कों के एक गिरोह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों में ज्यादातर अभी नाबालिग हैं. जानकारी के अनुसार एक गैर पंजीकृत एनजीओ के द्वारा महिला आयोग, बाल आयोग और अन्य जगहों पर शिकायत की गई थी. पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में एनजीओ का आरोप था कि बीते दिनों सिकंदरा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग छात्रा ने उनसे मदद मांगी थी. छात्रा का आरोप था कि कुछ युवक उसकी एडिटेड अश्लील फोटो और कुछ चैटिंग के स्क्रीन शॉट दिखाकर उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं. मना करने पर आरोपी उसे उठाकर ले जाने को धमकी दे रहे हैं, वो अगर शिकायत करेगी तो परिजन उसे गलत ठहराएंगे और उसकी पढ़ाई बंद हो जाएगी.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमाजिसके बाद एनजीओ के पदाधिकारियों ने लड़की को धमकी देने वाले कॉल रिकॉर्ड्स इकट्ठा किए और एक युवक को पकड़ कर उससे पूछताछ की. हालांकि थाना सिकंदरा पुलिस ने इस मामले में 9 नामजद तो 20 से 25 अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में जब News 18 की टीम ने एनजीओ के सदस्यों से बात करना चाही तो उन्होंने कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया. वहीं पीड़ित युवतियों ने भी बात करने से मना कर दिया है.
आपके शहर से (आगरा)
उत्तर प्रदेश
Agra Building Collapse: चर्चाओं में आगरा विकास प्राधिकरण का एक नोटिस, जानें पूरा माजरा
आगरा में बड़ा हादसा: धर्मशाला की खुदाई के दौरान कई मकान ढहे, 4 साल की बच्ची की मौत
आगरा: धर्मशाला की खुदाई के दौरान गिरे 4 मकान, एक बच्ची की मौत, दो अस्पताल में एडमिट
Agra Building Collapse: धर्मशाला हादसे के बाद पीड़ितों में दहशत, पलायन को मजबूर लोगों का छलका दर्द!
आगरा धर्मशाला हादसाः यूपी के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के बिगड़े बोल, कहा-मैं अलग टाइप का नेता…
Republic Day Special: 5 साल से इस चौक पर हर रोज फहराया जाता है तिरंगा, जानें वजह
Agra News प्रशासन ने असुरक्षित घोषित किए 50 से ज्यादा मकान, खाली करने का दिया अल्टीमेटम
National Voting Day : आपके एक वोट से ही बनती है सरकार, इसलिए अवश्य करें मतदान !
Agra News: फुटपाथ की जिंदगी के लिए पारस हैं नरेश, भिक्षावृत्ति से निकालकर 400 बच्चों को पहुंचाया स्कूल
Agra News: नज़्म के पितामह कहे जाने वाले नज़ीर अकबराबादी की क़ब्र को लोगों ने बनाया कूड़े का ढेर
उत्तर प्रदेश
पुलिस ने कही ये बातएसीपी मयंक तिवारी का कहना है कि एक तहरीर प्राप्त हुई थी. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, लेकिन गिरोह की जो बात कही जा रही है, वो निराधार है. अभी तक हमे किसी भी युवती ने शिकायत नहीं की है. एक युवक ने एक युवती पर जबरदस्ती बात करने के लिए प्रेशर बनाया था, उस युवक को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपों की जांच चल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Agra news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : January 29, 2023, 12:50 IST
Source link