Black Hair Shampoo know how to make it in 5 minutes | घर पर 5 मिनट में बनाएं ये शैंपू, सफेद बालों को जड़ से बना देगा काला

admin

Black Hair Shampoo: घर पर 5 मिनट में बनाएं ये शैंपू, सफेद बालों को जड़ से बना देगा काला



Black Hair Shampoo: काले, घने और लंबे बालों का सपना हर किसी का होता है. लेकिन क्या करें, बढ़ते प्रदूषण, खराब जीवनशैली और अस्वस्थ खानपान आदि के कारण कम उम्र में ही बाल सफेद होने लगते हैं. वहीं, बालों का झड़ना गंजेपन का कारण भी बनता है. लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि, बालों को जड़ से काला बनाने के लिए घर पर ही एक हर्बल शैंपू (hair shampoo for black hair) बनाया जा सकता है. सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस शिकाकाई शैंपू को सिर्फ 5 मिनट में तैयार किया जा सकता है.
आइए, बालों को जड़ से काला बनाने के लिए होममेड शिकाकाई शैंपू (Home) को बनाने का तरीका जानते हैं.
ये भी पढ़ें: Black Hair Colour: मेहंदी में मिलाकर लगाएं ये खास चीज, लंबे समय तक बाल नहीं होंगे सफेद
बालों को काला करने वाला शैंपू बनाने का तरीका – Hair Shampoo for black hairबालों को जड़ से काला बनाने वाले शैंपू को घर पर बनाने के लिए सबसे पहले निम्नलिखित सामग्री जुटा लें.
250 ग्राम शिकाकाई
100 ग्राम रीठा
100 ग्राम मेथी दाना
1 मुट्ठी सूखा हुआ करी पत्ता
1 मुट्ठी सूखी हुई नीम की पत्तियां
50 ग्राम सूखा हुआ आंवला
अब सभी सामग्रियों को एक मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लें और छानकर किसी एयर टाइट कंटेनर में भरकर रख लें. बस 5 मिनट में ही आपका होममेड ड्राई हर्बल शैंपू तैयार हो चुका है.
ये भी पढ़ें: Tanning Removal: अगर धूप के कारण काला हो गया है चेहरा, तो ऐसे करें स्किन को साफ
बालों को काला बनाने के लिए कैसे लगाएं शिकाकाई शैंपू – How to apply black hair shampooबालों को धोने के लिए 3-4 चम्मच इस ड्राई शैंपू को लें और थोड़े पानी में मिलाकर घोल बना लें. इस घोल को बालो में लगाएं और करीब 10 मिनट लगा रहने दें. इसके बाद सामान्य पानी से बाल धो लें. नियमित रूप से शिकाकाई शैंपू का इस्तेमाल करने पर आपके सफेद बाल काले बनने लगेंगे.
शिकाकाई शैंपू के फायदे – Shikakai Shampoo Benefits
सफेद बालों को काला बनाता है.
सिर की त्वचा का प्राकृतिक तेल बना रहता है.
बाल अच्छी तरह साफ होते हैं.
बालों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचता है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link