01 बकरी पालन एक ऐसा व्यवसाय है, जो कम लागत में अच्छा मुनाफा देता है, लेकिन जब उन्नत नस्ल की बकरी का पालन करेंगे, तभी तगड़ा मुनाफा होगा. उन्नत नस्ल की बकरियां में सनेने बकरी बेहद खास नस्ल की है. क्योंकि बाजारों में इसके मीट एवं दूध की मांग अधिक रहती है. इसलिए बकरी पालक किसान इस नस्ल की बकरी का पालन करके कम लागत में बेहद अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. साथ ही ये बकरी प्रतिदिन 3 से 4 लीटर तक का दुग्ध उत्पादन करती है, इसका दूध उच्च गुणवत्ता वाला एवं स्वादिष्ट होता है. जो इस नस्ल की बकरियों को अपने आप में खास बनाता है.