शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के तिलहर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक रोशनलाल वर्मा (MLA Roshanlal Verma) और उनके दोनों बेटे सहित कई लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक, भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP workers) को पीटकर गम्भीर रूप से घायल करने और अपहरण के मामले में यह केस दर्ज किया गया है.
यही नहीं भाजपा कार्यकर्ता जब शिकायत करने पहुंचे तो पीड़ितों को ही पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया. हालांकि, बाद में मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष सहित दोषी पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया. पुलिस अधीक्षक ने फायरिंग और पथराव की घटना को संदिग्ध बताया है. उन्होंने कहा है कि पूरे मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, मामला निगोही थाना के ईसापुर गांव के पास का है. यहां विवाद होने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस और सपा प्रत्याशी रोशन लाल वर्मा के खिलाफ थाने का घेराव कर थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
आपके शहर से (शाहजहांपुर)
उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Shahjahanpur News, Uttar pradesh assembly election, Uttar Pradesh Assembly Election 2022, Uttar pradesh news
Source link