कुशीनगर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जारी विधानसभा चुनाव (UP Chunav) के बीच भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य (BJP MP Sanghmitra Maurya) बेटी होने का फर्ज निभाती दिख रही हैं. कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के पक्ष में बेटी संघमित्रा न केवल वोट मांगती दिख रही हैं, बल्कि वह उनके समर्थन में भाजपा के खिलाफ बोलने से भी बाज नहीं आ रही हैं. भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य उस वक्त खुलकर अपने पिता स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में उतरीं, जब फाजिनगर में सपा कैंडिडेट स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला हुआ. अपने पिता के काफिले पर हुए हमले के लिए संघमित्रा ने भाजपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि मतदान वाले दिन फाजिनगर की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी.
दरअसल, चुनाव प्रचार के अंतिम दिन यानी मंगलवार को खलवा पट्टी गांव में स्वामी प्रसाद मौर्य का रोड शो था. इसी दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों का भाजपा समर्थकों से आमना-सामना हो गया. आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताआों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले में शामिल गाड़ियों पर ईंट-पत्थर की बरसात कर दी और कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया. हालांकि, घटना के वक्त स्वामी प्रसाद मौर्य मौजूद नहीं थे, क्योंकि उनकी गाड़ी काफी आगे निकल चुकी थी. अपने पिता के काफिले पर हुए हमले को लेकर बदायूं से बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने भाजपा कार्यकर्ताओं को इस हमले का जिम्मेदार ठहराया है.
स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हुआ हमला तो पिता के समर्थन में आईं संघमित्रा, कहा- BJP को मुंहतोड़ जवाब देगी जनता
न्यूज18 से खास बातचीत में संघमित्रा मौर्य ने कहा कि मेरे पिता स्वामी प्रसाद मौर्य पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमला किया. उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी की सांसद और कार्यकर्ता हूं और रहूंगी, लेकिन एक बेटी होने के नाते मैं इस हमले की निंदा करती हूं. 3 मार्च को जब फाजिलनगर में मतदान होगा तो वहां की जनता बीजेपी को मुहंतोड़ जवाब देगी. संघमित्रा मौर्य ने कहा कि यह हमला पिताजी पर नहीं बल्कि लोकतंत्र पर है. मैं निर्वाचन आयोग से मामले का संज्ञान लेने की मांग करती हूं.
संघमित्रा मौर्य कहा कि वहां के लोगों ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने छत पर से हमला किया. घटना के वक्त मैं कुशीनगर में थी, मगर खबर मिलते ही जब मैं कुशीनगर से उस स्थल पर जा रही थी, तब दुबौली बाजार में मुझे अकेले पाकर भाजपा के लोगों ने घेरा और मुझे भी गालियां दीं. उन्होंने आगे कहा कि आज पिता जी का रोड शो निकला हुआ था, उसी दौरान उनकी गाड़ियों पर हमला हुआ. यह हमला उस जगह हुआ, जहां न कोई ईंट था न पत्थर. काफिले में शामिल कई गाड़ियों पर हमला किया गया. जिस गाड़ी से पापा चलते हैं, उस गाड़ी पर इस तरह से हमला किया गया कि इससे हम साफ कह सकते हैं कि उन पर जानलेवा हमला हुआ है. उनके चालक का कान कट गया है. हमारी सौ गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया.
यह पहली बार है, जब संघमित्रा मौर्य खुलकर पिता के समर्थन में उतरी हैं और भाजपा के खिलाफ में बोलती दिखी हैं. संघमित्रा पूरी तरह से बेटी होने का फर्ज निभार ही हैं, क्योंकि उन्होंने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह अपने पिता के खिलाफ चुनाव प्रचार नहीं करेंगी. इसके उलट, उन्हें बीते दिनों पिता स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए फाजिनगर विधानसभा क्षेत्र में रात के अंधेरे में वोट मांगते देखा गया. हालांकि, कैमरे पर उन्होंने इससे पूरी तरह इनकार कर दिया.
आपके शहर से (कुशीनगर)
उत्तर प्रदेश
पार्टी से पहले पिता! BJP सांसद संघमित्रा निभा रहीं बेटी का फर्ज, स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में खुलकर आईं
UP news: 10 गुना बढ़ गई वाराणसी के नाविकों की आय, जानें कैसे हुआ यह चमत्कार
स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हुआ हमला तो पिता के समर्थन में आईं संघमित्रा, कहा- BJP को मुंहतोड़ जवाब देगी जनता
New Noida Master Plan: एक महीने में आएगा न्यू नोएडा का मास्टर प्लान, जानें कैसा होगा
यूपी विधानसभा चुनाव 2022: छठे फेज के मतदान में बहुत कुछ है दांव पर
Piyush Jain Case: पीयूष जैन मामले में एक खुलासा, DGGI ने बताया कैसे चला नकदी का पता
हस्तिनापुर की धरती जल्द उठाएगी प्राचीन राज पर से पर्दा! खुदाई में मिल गए बड़े संकेत
होली पर रेलयात्रियों को तोहफा, मुंबई और बलिया के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें डिटेल
सोतीगंज चोर बाजार बंद फिर कहां बेचे जा रहे धड़ल्ले से चोरी हो रहे वाहन, नए ठिकाने का चल गया पता
गले की फांस बनी प्रेमिका तो शख्स ने पत्नी और दोस्त संग कर दी हत्या, शव को यमुना में बहाया
UP Chunav: जहां से चुनाव लड़ रहे स्वामी प्रसाद मौर्य, वहां सपा और भाजपा समर्थकों में जमकर हुई मारपीट
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Assembly elections, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections, Uttar pradesh news
Source link