हरदोई. यूपी के हरदोई की गोपामऊ विधानसभा से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश (BJP MLA Shyam Prakash) ने फेसबुक पर एक विवादित पोस्ट लिखी है. उन्होंने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर दो फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मुसलमान और मीडिया की बढ़ती जनसंख्या देश के लिए घातक है. इनकी जनसंख्या नियंत्रण और मीडिया की गरिमा को बचाने के लिए सख्त कानून बनना ही चाहिए. हालांकि इसके साथ श्याम प्रकाश ने लिखा है कि यह मेरे निजी विचार हैं.
बता दें कि विधायक श्याम प्रकाश पहले भी इस तरह की तमाम विवादित पोस्ट लिख चुके हैं. इससे पहले उन्होंने किसी धर्म या जाति पर टिप्पणी नहीं की बल्कि अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए थे. इसके अलावा बीजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान हो रहे भ्रष्टाचार पर भी उन्होंने सवाल उठाए थे, जिसके बाद से वो सुर्खियों में रहे थे. बीजेपी आलाकमान की तरफ से उनको नोटिस भी जारी किया गया था. बता दें कि 23 फरवरी को हरदोई में मतदान हो चुका है. गोपामऊ विधानसभा से श्याम प्रकाश बीजेपी के प्रत्याशी भी हैं. वोटिंग के बाद उनकी इस तरह की पोस्ट आने के बाद तमाम लोग विधायक पर अलग-अलग तरह की टिप्पणी कर रहे हैं.
विधायक की पोस्ट का लोगों ने किया विरोधफेसबुक यूजर सैयद अम्मार जैदी ने भी बीजेपी विधायक की पोस्ट का खुलकर विरोध किया है. उन्होंने लिखा कि जो स्वयं सिर्फ दो भाई-बहन हो या जिनके स्वयं के सिर्फ दो संतान हो वो लोग हाथ खड़ा करें और उन्हीं लोगों को इस पोस्ट का समर्थन करना चाहिए. रियासत गाजी ने लिखा है कि सबसे ज्यादा घातक तो नेता हैं देश के लिए, जो सत्ता की मलाई चाटने के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं.
इस पोस्ट को लेकर मुसलमान और मीडिया विधायक का विरोध कर रही है.
पोस्ट से बढ़ा सियासी पाराहालांकि इस पोस्ट से राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ गई है. अधिकतर सभी वर्ग के लोगों ने विरोध करते हुए उनकी फेसबुक पोस्ट पर अपने-अपने स्तर से भड़ास निकाली है. हरदोई जिले में पत्रकारों द्वारा विरोध किये जाने के कारण विधायक श्याम प्रकाश को तीन बार अपनी पोस्ट एडिट करनी पड़ी है.
आपके शहर से (हरदोई)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Hardoi Latest News, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections
Source link