Bjp lok kalyan sankalp patra manifesto today for uttar pradesh assembly elections 2022 know what will in focus nodmk3

admin

Bjp lok kalyan sankalp patra manifesto today for uttar pradesh assembly elections 2022 know what will in focus nodmk3



लखनऊ. दो दिन बाद गुरुवार को उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. इससे पहले UP में सत्‍तारूढ़ भाजपा की ओर से मंगलवार को ‘लोक कल्‍याण संकल्‍प पत्र’ नाम से चुनावी घोषणापत्र जारी की जाएगी. बता दें कि इससे पहले भाजपा रविवार को लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी करने वाली थी, लेकिन स्‍वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन की वजह से इस कार्यक्रम को टाल दिया गया था. इसके बाद संकल्‍प पत्र को जारी करने को लेकर नई योजना बनाई गई थी. सूत्रों की मानें तो बीजेपी के लोक कल्‍याण संकल्‍प पत्र में युवाओं के लिए रोजगार सृजन से लेकर राष्‍ट्रवाद, उत्‍तर प्रदेश के विकास की रूपरेखा के साथ ही छोटे किसानों को मिलने वाली सम्‍मान राशि को दोगुना करने की घोषणा हो सकती है. महिलाओं के स्‍वरोजगार और उनकी सुरक्षा को भी घोषणापत्र में महत्‍वपूर्ण स्‍थान मिल सकता है.
भाजपा से पहले कई दलों ने अपना-अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. अब BJP लोक कल्‍याण संकल्‍प पत्र के नाम से घोषणापत्र जारी करेगी. सूत्र बताते हैं कि संकल्‍प पत्र में भाजपा गुड गवर्नेंस, राष्ट्रवाद और यूपी के विकास का एजेंडा प्रस्तुत करेगी. इसके अलावा बीजेपी के संकल्‍प पत्र में युवाओं के लिए रोजगार सृजन पर भी विशेष जोर दिया जा सकता है. इस बार के चुनाव में युवाओं के लिए रोजगार एक अ‍हम मुद्दा बनकर उभरा है. बीजेपी घोषणापत्र में महिलाओं को रोजगार/स्वरोजगार के साथ सुरक्षा और सम्मान से जुड़ी घोषणा भी कर सकती है. सूत्रों की मानें तो भाजपा के संकल्‍प पत्र में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद से जुड़े मुद्दे को भी जगह दी जा सकती है. मसलन राम मंदिर और काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर के बाद इशारों में ही मथुरा में भी मंदिर निर्माण का जिक्र इस संकल्प पत्र में किया जा सकता है.
UP Election: ‘सुनो केजरीवाल’ से लेकर ‘सुनो योगी’ तक, पढ़ें देश के 2 मुख्‍यमंत्रियों के बीच जुबानी हमले की पूरी कहानी 
किसानों पर विशेष फोकसउत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार किसानों का मुद्दा भी काफी छाया हुआ है, ऐसे में बीजेपी के संकल्‍प पत्र में किसानों को लेकर भी अहम घोषणा हो सकती है. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र में किसानों की आमदनी बढ़ाने (दो गुना करने), किसानों को कृषि से जुड़े मामलों में विशेष राहत और आर्थिक मदद बढ़ाने जैसे मुद्दे शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा छोटे किसानों के सम्मान/सहयोग राशि को दोगुनी करने की भी घोषणा की जा सकती है. बता दें कि किसान आंदोलन का पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में खास असर पड़ने की बात कही जा रही है. इसे ध्‍यान में रखते हुए संकल्‍प पत्र में महत्‍वपूर्ण घोषणाएं हो सकती हैं.
LIVE Updates : यूपी में आज थम जाएगा पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार, 10 फरवरी को वोटिंग
ये दिग्‍गज रहेंगे मौजूदलोक कल्‍याण संकल्‍प पत्र को जारी करने के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अमित शाह के अलावा कई दिग्‍गज देता भी मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम में प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष सुरेश खन्ना सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

UP Election: BJP का चुनावी घोषणापत्र आज, राष्‍ट्रवाद से लेकर रोजगार तक…जानें क्‍या हो सकता है खास

UP Elections 2022 LIVE Updates : यूपी में आज थम जाएगा पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार, 10 फरवरी को वोटिंग

UP Chunav 2022: बीजेपी ने कितने मंत्रियों के काटे टिकट, किसकी बदली सीट और कौन है मैदान से बाहर, जानें सबकुछ

UP Election: ‘सुनो केजरीवाल’ से लेकर ‘सुनो योगी’ तक, पढ़ें देश के 2 मुख्‍यमंत्रियों के बीच जुबानी हमले की पूरी कहानी

Uttar Pradesh Weather: उत्‍तर प्रदेश में फिर करवट बदलेगा मौसम, बारिश-शीतलहर को लेकर बड़ा अपडेट

UP Chunav: ममता बनर्जी पहुंचीं लखनऊ, अखिलेश बोले-यूपी की धरती पर ‘दीदी’ का हार्दिक अभिनंदन, BJP ने कही ये बात

UP Election: पहले दो चरणों का ये है चुनावी गणित, 113 सीटों पर 127 मुस्लिम प्रत्याशी, चौंकाने वाले हो सकते हैं परिणाम

‘कलाम बनोगे तो सिर पर बिठाएंगे, कसाब बनोगे तो काट डालेंगे’- BJP सांसद के विवादित बोल

UP Election: जालौन में BSP-निषाद पार्टी की दागियों के सहारे जीत हासिल करने की कवायद, जानें किस पर हैं कितने केस

UP Election: बलिया में छिड़ा संग्राम, भाजपा ने MLA सुरेंद्र सिंह का टिकट काटा, निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे

UP Elections: कौन हैं शुभावती शुक्ला जिन्हें समाजवादी पार्टी ने CM योगी आदित्यनाथ के खिलाफ उतारा

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Assembly Elections 2022



Source link