Bjp leader ramsevak patel controversial statement video viral lat joota danga fasad karo lekin chunav jeeto nodelsp

admin

Bjp leader ramsevak patel controversial statement video viral lat joota danga fasad karo lekin chunav jeeto nodelsp



प्रयागराज. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Elections) का घमासान तेज होता जा रहा है. चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी और नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. इस दौरान नेताओं के कई विवादित बयान भी सामने आ रहे हैं. ऐसा ही मामला प्रयागराज (Prayagraj) से भी सामने आया है, भाजपा नेता रामसेवक पटेल (Ram Sevak Patel) अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के लिए ‘दंगा-फसाद, हिंसा और पैसे-शराब बांटने’ के लिए उकसाते नजर आ रहे हैं. उनके इस बयान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.
भाजपा नेता का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें में दिख रहा है कि रामसेवक पटेल खुलेआम कार्यकर्ताओं को भड़का रहे हैं. मंच से ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को किसी भी तरह चुनाव जीतने का मंत्र फूंक दिया. इसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को उकसाते हुए कई विवादित बातें कही हैं. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर विधायक रह चुके रामसेवक पटेल के साथ ही उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वीडियो मेजा विधानसभा सीट का बताया जा रहारामसेवक का यह वीडियो मेजा विधानसभा सीट का बताया जा रहा है. यहां सभा के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि ‘चुनाव हर हाल में जीतना है. एक-एक बूथ को जीतने के लिए जो भी करना पड़ेगा, वह आप सबको करना होगा. जीत हासिल करने के लिए चाहे दंगा-फसाद हो या लात-जूता, पैसा-कौड़ी या शराब बांटना हो या फिर ताकत दिखाना होगा, सब कुछ करना पड़ेगा’. वह कार्यकर्ताओं को खुलकर उकसाते हुए दिखाई दे रहे हैं. पूर्व विधायक का यह भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया है. इस मामले में उनके और उनके समर्थकों के खिलाफ मांडा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: BJP leader Ramsevak Patel, UP news, Uttar Pradesh Assembly Elections, भाजपा नेता विवादित बयान



Source link