मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर (Mirzapur) के कटरा कोतवाली क्षेत्र के महंत शिवाला में रविवार रात बारात में हर्ष फायरिंग (Harsh Firing) के दौरान गोली लगने से भाजपा नेता (BJP Leader) के भाई की मौत हो गई. गंभीर रूप से जख्मी युवक को इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल ले जाया गया. जहां वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मौके पर पहुंचे एसपी, एएसपी सिटी, सीओ सिटी ने मामले की जांच में जुट गए हैं.
जानकारी के अनुसार, कटरा कोतवाली क्षेत्र के सरजू उद्यान मैरिज लान में स्टेशन रोड निवासी अमरदीप सिंह की बारात आई थी. शादी समारोह में एक भाजपा नेता के भाई (25) आशीष गुप्ता पुत्र शंभु गुप्ता निवासी साईं मंदिर वासलीगंज भी शामिल होने गए थे. ऐसे में शादी में पहुंचे बाराती हर्ष फायरिंग कर रहे थे. हर्ष फायरिंग के दौरान शादी समारोह में शामिल भाजपा नेता के भाई आशीष के पेट में गोली लग गई. युवक को गोली लगते ही अफरा तफरी मच गई. जख्मी युवक को लोगों ने आनन फानन में इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल भर्ती कराया.
मुलायम सिंह यादव का 82वां जन्मदिन आज, CM योगी ने दी बधाई- प्रभु श्रीराम उन्हें स्वस्थ्य रखें
यहां युवक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान आशीष की मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर एसपी अजय कुमार सिंह सहित कटरा कोतवाली पुलिस पहुंच गई. घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है. वहीं मौत के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: BJP, Firing, Marriage ceremony, Mirzapur news, Up crime news, UP police, मिर्जापुर
Source link