हाइलाइट्समाइक्रो मैनेजमेंट वाले संगठन मंत्री की पहचान गाजियाबाद में होगी पहली बैठक डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह होंगे शामिलरिपोर्ट- संकेत मिश्र
लखनऊ. धर्मपाल सिंह को उत्तर प्रदेश में बीजेपी संगठन महामंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी कड़ी में धर्मपाल कल यानी रविवार को यूपी की जिम्मेदारी संभालेंगे. उन्होंने ने गाजियाबाद में संगठन की पहली बैठक बुलाई है. धर्मपाल सिंह ने पश्चिम और बृज क्षेत्र की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. बैठक में बीजेपी के 20 सांसद, दोनों क्षेत्रों के सभी विधायक, जिलाध्यक्ष और क्षेत्रीय अध्यक्ष शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद में 3 बजे बैठक आयोजित होगी, जहां बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहेंगे.
बीजेपी यूपी में बड़े वोट बैंक ओबीसी को पाले में करने की कोशिश करेगी. यूपी में सैनी बिरादरी का बड़ा वोट बैंक है. वहीं पश्चिम यूपी के बिजनौर के रहने वाले धर्मपाल की यूपी में जमीनी स्तर पर बेहतर पकड़ है क्योंकि धर्मपाल ने एबीवीपी में पश्चिम के क्षेत्रीय संगठन मंत्री से लेकर यूपी में काफी काम किया है. वहीं दूसरी तरफ अब भारतीय जनता पार्टी यूपी में बहुत जल्द ब्राह्मण और दलित में किसी एक चेहरे को यूपी का भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाने जा रही है. नए महामंत्री संगठन धर्मपाल एबीवीपी में सुनील बंसल के साथ काम कर चुके हैं.
धर्मपाल की यूपी में जमीनी स्तर पर बेहतर पकड़बीजेपी यूपी में बड़े वोट बैंक ओबीसी को पाले में करने की कोशिश करेगी. यूपी में सैनी बिरादरी का बड़ा वोट बैंक है. वहीं पश्चिम यूपी के बिजनौर के रहने वाले धर्मपाल की यूपी में जमीनी स्तर पर बेहतर पकड़ है क्योंकि धर्मपाल ने एबीवीपी में पश्चिम के क्षेत्रीय संगठन मंत्री से लेकर यूपी में काफी काम किया है.
यूपी बीजेपी को जल्द मिलेगा प्रदेश अध्यक्षयूपी बीजेपी को प्रदेश अध्यक्ष जल्द मिलने के संकेत मिल रहे है. शीर्ष स्तर पर प्रदेश अध्यक्ष के नामों पर मंथन जारी है. हालांकि पार्टी का एक धड़ा ब्राह्मण और अति पिछड़ी बिरादरी के चेहरे को बनाने पर जोर दे रहा. वहीं इस बिंदु पर मंथन जारी है. लेकिन अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का इंतजार लंबा नहीं खिंचना है. जल्द ही घोषणा हो जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: BJP State President Swatantra Dev Singh, CM Yogi, Deputy CM Keshav Maurya, UP BJP, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : August 20, 2022, 22:17 IST
Source link