BJP जिलाध्यक्ष ने नशे में दारोगा से की अभद्रता, पुलिस ने भेजा जेल, हूटर लगी कार भी सीज

admin

BJP जिलाध्यक्ष ने नशे में दारोगा से की अभद्रता, पुलिस ने भेजा जेल, हूटर लगी कार भी सीज



हाइलाइट्सबीजेपी युवा मोर्चा का नगर अध्यक्ष गिरफ्तारहूटर बजाने से रोकने पर दारोगा के साथ अभद्रता का आरोपग्रेटर नोएडा. गाजियाबाद के बीजेपी युवा मोर्चा का नगर अध्यक्ष पुलिस से अभद्रता के आरोप में ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का आरोप है आरोपी राहुल भाटी शराब के नशे में था और चेकिंग के दौरान उसने ऑन ड्यूटी पुलिस कर्मियों से अभद्रता की. इतना ही नहीं गाड़ी में हूटर, ब्लैक फिल्म और कागजात न होने की वजह से उसकी कार को भी सीज किया गया है.

पुलिस के मुताबिक 5 जनवरी को थाना दनकौर क्षेत्रान्तर्गत राहुल भाटी पुत्र संतराज, निवासी जमालपुर थाना कासना कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर गाड़ी नंबर डीएल 3 सीसी के 7988 स्विफ्ट डिजायर तेज गति से चलाते हूटर बजाकर बिलासपुर से सिकंदराबाद रोड की तरफ मंडी श्याम नगर जा रहा था. जिसको दनकौर पुलिस द्वारा रोककर चेक किया गया तो राहुल ने अपने को युवा मोर्चा गाजियाबाद का कार्यकर्ता बताया. इतना ही नहीं वह शराब के नशे में था. गाड़ी में कोई कागज नहीं होने के कारण एवं चालक की असहज स्थिति होने के कारण उक्त गाड़ी को सीज कर चालक का मेडिकल परीक्षण कराया गया एवं शांति व्यवस्था में अवरोध पैदा करने के कारण धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया.

डीसीपी अभिषेक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार देर रात शराब के नशे में राहुल भाटी नाम के युवक ने पुलिसकर्यों से बदसलूकी की. ऐसे में पुलिस में आरोपी की गाड़ी को सीज करते हुए, कार चालक का धारा 151 के तहत चालान कर उसको जेल भेज दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Greater noida news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : January 07, 2023, 10:49 IST



Source link